Advertisement

बंगलुरुः नए साल की पार्टी में 1500 पुलिसकर्मी बने तमाशबीन, महिलाओं से होती रही बदसलूकी

महिला सुरक्षा में चूक के मामले में बंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर के जश्न की रात हर साल की तरह बंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे. जश्न की तैयारियों को लेकर पूरे इलाके में तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगी लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगे, उन्हें जबरन छूने लगे और उनपर अश्लील फब्तियां कसने लगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल सिंह
  • बंगलुरु,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

महिला सुरक्षा में चूक के मामले में बंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर के जश्न की रात हर साल की तरह बंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे. जश्न की तैयारियों को लेकर पूरे इलाके में तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश की. मनचले उन्हें जबरन छूने लगे और उनपर अश्लील फब्तियां कसने लगे.

Advertisement

बंगलुरु मिरर की खबर के मुताबिक, बंगलुरु की एमजी रोड और ब्रिगेड रोड नए साल के जोरदार जश्न के लिए जानी जाती हैं. हर साल 31 दिसंबर की रात यहां हजारों की संख्या में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जुटते हैं. इस बार भी 31 दिसंबर की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन वहां पूरी तरह से मुस्तैद था. लोगों के हुजूम का अंदाजा लगाते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात किया गया था. लोग नए साल के स्वागत में डूबे हुए थे.

तभी रात तकरीबन 11 बजे वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई. पार्टी में शामिल हुए हुड़दंगी लड़कियों को जहां-तहां हाथ लगाने लगे, महिलाओं पर फूहड़ फब्तियां कसने लगे. कुछ आरोपियों ने महिलाओं के कपड़े उतारने तक की कोशिश की. चश्मदीदों की मानें तो हालात इतने खराब हो गए कि महिलाएं सैंडल उतारकर मदद के लिए इधर-उधर भागने लगी. कुछ मिनटों तक चला खौफ का यह पूरा खेल पुलिस की मौजूदगी में खेला गया.

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर ने घटना से किया इंकार
इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाती, उन्होंने फौरन हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से खदेड़ना शुरु किया. जैसे-तैसे कर हालातों को काबू में लाया गया. इस मामले की तस्वीरें सामने आने के बाद भी पुलिस ने अभी तक न ही किसी की गिरफ्तारी की है और न ही अभी तक कोई मुकदमा दर्ज किया गया है. डिप्टी कमिश्नर संदीप पाटिल ने इस बारे में अलग बयान देते हुए कहा कि कुछ महिलाएं पार्टी के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गई थी, इसलिए उन्होंने पुलिस से मदद मांगी थी.

नशे में धुत महिला के उतारे कपड़े
डिप्टी कमिश्नर ने महिलाओं के साथ किसी तरह की बदसलूकी की घटना को बेबुनियाद बताते हुए इससे साफ इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि अभी तक मॉलेस्टेशन का कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने डिप्टी कमिश्नर के बयान पर हैरानी जताई. एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि कुछ हुड़दंगियों ने एक महिला को नशे की हालत में देखकर उसके कपड़े उतार दिए थे. पुलिस के वहां पहुंचने पर वह लोग वहां से भाग खड़े हुए. फिलहाल बंगलुरु पुलिस जल्द इस मामले की जांच के आदेश दे सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement