Advertisement

चेतावनी के बावजूद हॉन्टेड सड़क पर की स्त्री की शूटिंग, फिर ये हुआ

चेतावनी के बावजूद हॉन्टेड सड़क पर की स्त्री की शूटिंग, फिर हुआ ये.

 फिल्म 'स्त्री' का पोस्टर और राजकुमार राव फिल्म 'स्त्री' का पोस्टर और राजकुमार राव
पूजा बजाज/IANS
  • दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक ने इस फिल्म की शूटिंग एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक रोंगटे खड़े कर देने वाले वाकये का जिक्र किया है.

निर्देशक अमर कौशिक का कहना है कि शूटिंग के समय श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को कई तरह के अजीब अनुभवों का सामना करना पड़ा. रात की शूटिंग के दौरान, मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने टीम को आगाह किया कि वह रात को इस सड़क पर शूटिंग नहीं करें. लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और रात में शूटिंग चालू रखी.

Advertisement

क्या इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है राजकुमार राव की फिल्म का पोस्टर?

तभी शूटिंग के दौरान अचानक कई तरह के अजीब वाकये हुए. जैसे पहले तो कैमरे का फोकस पुलर ठीक से काम नहीं कर पा रहा था. इसके बाद बिजली आ-जा रही थी जिसके चलते इसका बल्ब भी दिक्कत देने लगा.

डायरेक्टर ने कहा, 'हमारी शूटिंग के एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए और कहा कि हम जिस सड़क पर शूटिंग कर रहे हैं, वो हॉन्टेड है और वहां कोई नहीं जाता.' गांववालों के मना करने पर भी मेकर्स ने इस बात पर बिना गौर किए फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया.

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा स्त्री फिल्म में एक्टर पंकज त्रि‍पाठी भी अह‍म किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

डांस भी करते हैं राजकुमार-पंकज त्रिपाठी, स्त्री के नए गाने में देख लें

सच्ची घटना पर है फिल्म

फिल्म के टीजर में एक ग्रामीण इलाके में दीवारों पर लिखा बताया गया है 'ओ स्त्री कल आना'. अंत में एक महिला के पैर दिखाए गए हैं.फिल्म की टैग लाइन है, अब हर मर्द को दर्द होगा. जि‍ससे जाहिर होता है कि फिल्म में स्त्री की पुरुषों के खि‍लाफ दुश्मनी बताई गई है. स्‍त्री का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं. ये एक सच्‍ची कहानी आधारित बताई जा रही है.

देखें स्त्री का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement