Advertisement

ग्रेटर नोएडा: हाईवे पर घोड़ों की दौड़ लगा कर सट्टेबाजी, 9 आरोपी हिरासत में

हाईवे पर 5 से 7 किलोमीटर तक घोड़ों की दौड़ लगती रही, जिस वजह से जाम भी लग गया. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है.

हाईवे पर घोड़े की रेस हाईवे पर घोड़े की रेस
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

  • हाईवे पर चल रही गाड़ियों को रुकवाया
  • पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया

यूपी में ग्रेटर नोएडा के दादरी बाइपास पर 2 दर्जन से ज्यादा बाइकर्स और टेंपो ने घोड़ों के साथ सड़कों पर रेस लगाई जिसका वीडियो वायरल हुआ है. घोड़ों की इस रेस के लिए हाईवे पर चल रही गाड़ियों को रुकवा दिया गया. पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद कई आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

दरअसल घोड़ों की इस दौड़ में सट्टा लगा हुआ था. इसी दौरान हाईवे पर पुलिस की नाक के नीचे कई लोग खतरनाक स्टंट भी करते नजर आए. हाईवे पर 5 से 7 किलोमीटर तक घोड़ों की दौड़ लगती रही जिस वजह से जाम भी लग गया. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले बबन, कासिम, साजिद, फुरकान, शाहरुख, आस मोहम्मद, हसैन, यासीन घोड़ों की रेस पर सट्टा लगवा रहे थे. इन सभी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है.

ये भी पढ़ें: यूपी: सहारनपुर में 12वीं की छात्रा से क्लासमेट और दोस्तों ने किया गैंगरेप

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि दादरी बाईपास पर घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. इस मामले में निठोरा रोड थाना लोनी गाजियाबाद के बबन, अमनगढ़ थाना लोनी गाजियाबाद के कासिम, नगर थाना लोनी गाजियाबाद के अरसद, गाजियाबाद के ही चिरोडी के रहने वाले साजिद, गिरी मार्केट गाजियाबाद के फुरकान, मुरादनगर गाजियाबाद के शाहरुख, रासिद गेट गाजियाबाद के आस मोहम्मद, मुस्तफाबाद गाजियाबाद के हसन, चिरोडी गाजियाबाद के रहने वाले यासीन को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

इन आरोपियों के कब्जे से 2 थ्री व्हीलर और 1 ईको गाड़ी बरामद कर भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 545/2020, 188/269/270 में केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement