Advertisement

आपको भी हो सकती है अपने पति से ये शिकायत जो जया को अमिताभ से है

आमतौर पर बॉलीवुड में शादियां लंबे समय तक टिक नहीं पातीं. प्यार के सहारे शुरू हुए रिश्ते कुछ ही समय में लड़ाई-झगड़े के साथ खत्म हो जाते हैं. ऐसे में जया और अमिताभ की जोड़ी वाकई एक मिसाल है लेकिन क्या सच्चाई भी वही है जो हमें दिखती है?

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, जिन्हें देखकर आपको भी यही लगता होगा कि दोनों ने जो चाहा उन्हें मिला. नाम, पैसा, खुशहाल परिवार और वो सब‍कुछ जिसकी एक इंसान ख्वाहिश कर सकता है. पर क्या सच्चाई भी यही है?

आमतौर पर बॉलीवुड में शादियां लंबे समय तक टिक नहीं पातीं. प्यार के सहारे शुरू हुए रिश्ते कुछ ही समय में लड़ाई-झगड़े के साथ खत्म हो जाते हैं. ऐसे में जया और अमिताभ की जोड़ी वाकई एक मिसाल है लेकिन क्या सच्चाई भी वही है जो हमें दिखती है?

Advertisement

फिल्म 'की एंड का' में अमिताभ और जया पर एक सीन फिलमाया गया है. जिसमें अमिताभ और जया टीवी देख रहे हैं. टीवी पर अर्जुन कपूर का इंटरव्यू चल रहा होता है. जया खुश हो रही होती हैं और अमिताभ नाराज. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो आपको बता दें कि फिल्म में अर्जुन कपूर ने एक ऐसे पति की भूमिका निभाई है जो घर संभालता है और फिल्म में उनकी पत्नी बनीं करीना नौकरी करती हैं.

इंटरव्यू देखते हुए जया, अमिताभ से पूछती हैं कि क्या वो ऐसा कर सकते थे? इस पर अमिताभ का जवाब होता है, बिल्कुल. मैं कर सकता था लेकिन तुम खुद घर पर रहकर बच्चों और घर को देखना चाहती थी इसलिए तुमने काम छोड़ ये सबकुछ चुना. इस पर जया जवाब देती हैं कि मैंने ये सब इसलिए चुना क्योंकि मेरे पास इसे चुनने के अलावा कोई दूसरा विकल्प ही नहीं था.

Advertisement

 

FB 1296 - Balki sends me the promo, which he says he shall keep for the rest of his life ... feel happy for him that 'Ki & Ka" is doing well ..

Posted by Amitabh Bachchan on Monday, April 4, 2016

ये सीन फिल्म का एक हिस्सा मात्र है. हो सकता है कि इसे खासतौर पर फिल्म के लिए ही शूट किया गया हो. ये भी हो सकता है कि अमिताभ और जया की जिंदगी में ये सवाल कभी खड़ा ही नहीं हुआ हो लेकिन ये सवाल है तो अहम.

ज्यादातर घरों में आज भी सच्चाई यही है. शादी से पहले लड़का और लड़की दोनों ही अपने करियर में अच्छा कर रहे होते हैं. फिर दोनों की शादी हो जाती है. लड़का शादी के बाद भी करियर पर फोकस करता है लेकिन लड़की को घर की जिम्मेदारियां सौंप दी जाती हैं.

अगर वो रोबोट बनकर घर और ऑफिस दोनों संभाल सके तब तो ठीक, लेकिन अगर घर के कामों में जरा भी ऊंच-नीच हो रही हो तो घरवाले उसे सलाह देने लग जाते हैं. छोड़ दो नौकरी, अपना घर देखों. वो ज्यादा जरूरी है. कोई उससे ये नहीं कहता कि घर के कामों की वजह से तुम्हारी नौकरी प्रभावित हो रही है. घर के कामों को बांट लो. पर सोचिए, अगर यही बात एक लड़के से कही जाए तो वो क्या करेगा और क्या प्रतिक्रिया देगा?

Advertisement

सालों से चले आ रहे इस सवाल का जवाब अब भी नहीं मिल सका है लेकिन कुछ लड़कियां खुशकिस्मत भी होती हैं जिन्हें एक ऐसा साथ मिलता है जो घर और बाहर की सीमाओं को नहीं मानता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement