Advertisement

उत्तराखंड: भारी बारिश से घर ढहा, एक ही परिवार के पांच की मौत

उत्तराखंड में बुधवार रात भारी बारिश से एक घर गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना पौड़ी जिले के गांव मेड़ा की है.

Pauri Pauri
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

उत्तराखंड में बुधवार रात भारी बारिश से एक घर गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना पौड़ी जिले के गांव मेड़ा की है.

हादसे में 38 साल के रनवीर लाल और उनके चार बच्चों की मौत हो गई. हालांकि रनवीर की पत्नी उषा (32) की जान चमत्कारिक तरीके से बच गई. वह दरवाजे के पास सो रही थी, इसलिए हादसे के बाद बचाव के लिए आए लोग उस तक जल्दी पहुंच गए.

Advertisement

रनवीर का घर ट्रेडिशनल हिल स्टाइल में बना था. छत पर स्लेट स्टोन का इस्तेमाल किया गया था, जो भारी बारिश के चलते गिर गया. अपने पति और चार बच्चों ज्योति (11), ऋतु (8), रोशन (6) और राधा (5) की मौत से उषा देवी सदमे में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement