Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर जारी है हाउसफुल 4 का जादू, ये है फिल्म का टोटल कलेक्शन

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर हाउसफुल 4 पिछले एक हफ्ते से लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है. ट‍िकट ख‍िड़की पर फिल्म का दबदबा कायम है. आठवें दिन फिल्म ने 140 करोड़ के आसपास कमाई की है.

हाउसफुल 4 हाउसफुल 4
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर हाउसफुल 4 पिछले एक हफ्ते से लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है. ट‍िकट ख‍िड़की पर फिल्म का दबदबा कायम है. आठवें दिन फिल्म ने 140 करोड़ के आसपास कमाई की है.

माना जा रहा है कि आठवें दिन हाउसफुल 4 ने सात से आठ करोड़ का बिजनेस किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह के बाद हाउसफुल 4 दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने फिल्म रिलीज के दूसरे शुक्रवार भी अच्छा कारोबार किया है. 25 अक्टूबर को रिलीज हाउसफुल 4 की ओपनिंग भी जबरदस्त रही. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 50 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म को अक्षय के स्टारडम और दिवाली दोनों का भरपूर फायदा मिला. दिवाली के बाद यानी पोस्ट दिवाली फिल्म का टोटल कलेक्शन 87 करोड़ का है.

Advertisement

मेट्रो सिटीज में नेगेट‍िव रिव्यूज से हुआ नुकसान- 

फिल्म की कहानी की बात करें तो ऑडियंस को हाउसफुल 4 कुछ खास पसंद नहीं आई. क्रिट‍िक्स और दर्शकों ने फिल्म को नेगेट‍िव रिव्यूज दिए हैं. नेगेट‍िव रिव्यू की वजह से बड़े शहरों में फिल्म को कम रिस्पॉन्स मिला.

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनीं हाउसफुल 4 अक्षय कुमार समेत रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कीर्ति सेनन, कीर्ति खरबंदा और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इनके अलावा जॉनी लीवर, चंकी पांडे भी फिल्म में हैं. यह फिल्म हाउसफुल की चौथी फ्रेंचाइजी है. हाउसफुल 4 के अलावा 25 अक्टूबर को तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर स्टारर सांड की आंख और राजकुमार राव-मौनी रॉय स्टारर मेड इन चाइना रिलीज हुई. एक ही दिन रिलीज होने के बावजूद हाउसफुल 4 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement