Advertisement

हाउसफुल 4: साजिद खान से रिप्लेस करने पर फरहाद सामजी ने कही ये बात

Housefull 4 से साजिद खान के बाहर होने के बाद फरहाद सामजी ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली. उन्हें सिम्बा फिल्म के डायलॉग्स भी लिखे हैं.

अक्षय कुमार, बॉबी देओल अक्षय कुमार, बॉबी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग साल 2018 से चल रही है. पहले फिल्म का निर्देशन साजिद खान कर रहे थे. मगर मीटू मूवमेंट के लपेटे में आने के बाद उन्हें फिल्म से हटना पड़ा. इसके बाद फिल्म के आगे के निर्देशन की कमान फरहाद सामजी को सौंप दी गई. एक इंटरव्यू के दौरान फरहाद ने हाउसफुल 4 की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव साझा किए हैं.

Advertisement

PTI को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''मेरे लिए फिल्म का निर्देशन करना ज्यादा मुश्किल नहीं था. मैंने फिल्म का स्क्रीनप्ले और इसके डायलॉग भी लिखे हैं. इसके अलावा वॉइस मॉड्यूलेशन और मिमिक्री के साथ मुझे फिल्म नेरेट करने की आदत पहले से है. मैंने सेट पर भी काफी समय बिताया है. फिल्म के पुराने शेड्यूल्स की शूटिंग के वक्त भी मैं शूटिंग सेट पर शामिल था.''

फरहाद ने आगे कहा, ''अक्षय कुमार के साथ भी मेरी इक्वेशन काफी अच्छी रही है. मैं उनके साथ हाउसफुल 3 और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्में देख चुका हूं. तो ये मेरे लिए कोई बहुत बड़ा टास्क नहीं था. जब आप किसी फिल्म में एक निर्देशक के तौर पर काम करते हैं तो आपके लिए 50 और ऐसे डिपार्टमेंट होते हैं जो खुल जाते हैं. टेकनिकल प्वाइंट ऑफ व्यू से भी फिल्म में काम करना मेरे लिए एक अच्छा एक्सपीरिएंस था.''

Advertisement

बता दें कि उन्होंने सिम्बा में भी काम किया है. सिम्बा को लेकर अपने एक्सपीरिएंस साझा करते हुए फरहाद ने कहा- इस फिल्म में मेरे लिए सबसे चैलेंजिंग ये था कि मैं कैसे रणवीर सिंह के कैरेक्टर को अजय देवगन से अलग दिखाऊं. बता दें कि सिंघम के किरदार को भी फरहाद ने रचा था.

फिल्म की बात करें तो हाउसफुल सीरीज की ये चौथी फिल्म है. इस मल्टीस्टारर कॉमेडी को अक्षय कुमार लीड कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म की कास्ट में कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और राणा दग्गुबाती भी शामिल हैं. फिल्म 26 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement