
बिग बॉस 13 कई मामलों में पिछले सीजन्स से बेहतर चल रहा है. अमूमन देखने को मिलता है कि शुरुआती दिनों में शो बोरिंग जाता है. लेकिन सीजन 13 की सेलेब्रिटी एक्सप्रेस पहले दिन से फॉर्म में है और दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज दे रही है. इस बार रियलिटी शो के फॉर्मेट और थीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं, जो सलमान के शो को बेहतर बना रहे हैं.
बिग बॉस का पिछला सीजन बोरिंग कहलाया गया. इसकी सबसे बड़ी शो में हुए लड़ाई-झगड़े और टास्क ना होना था. सीजन 12 में सबसे ज्यादा टास्क रद्द हुए थे. कम ही कंटेस्टेंट थे जो टास्क परफॉर्म को अंजाम देते थे. लेकिन 13वां सीजन इसके बिल्कुल उलट साबित हो रहा है. ज्यादातर कंटेस्टेंट्स टास्क को लेकर गंभीर हैं. एक नजर डालते हैं उनक बातों पर जो बिग बॉस 13 को बाकी सीजन्स से अलग बनाता है.
1. टास्क में बेस्ट
शो के पहले टास्क बीबी हॉस्पिटल में लड़के हो या लड़कियां सभी ने बेहतरीन किया. कीचड़ और गोबर डालने वाला ये टास्क इससे पहले किसी सीजन में इतने आराम और मजे के साथ नहीं हुआ. बीबी हाउस में एक से बढ़कर एक मजबूत खिलाड़ी हैं . ये कंटेस्टेंट्स आसानी से टास्क को हारने वाले तो बिल्कुल नहीं हैं. ऐसे में बिग बॉस के लिए भी इन्हें टास्क देना चुनौती भरा रहेगा.
2. टास्क की बातों पर बतंगड़ नहीं
बीबी हाउस में कम ही दिखा है कि टास्क में गंदगी फैलाने के बाद उन बातों पर लड़ाई झगड़ा ना हो. लेकिन सीजन 13 में कंटेस्टेंट्स की मैच्योरिटी का लेवल हाई है. शेफाली बग्गा ने टास्क के दौरान आरती सिंह से सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर पर्सनल कमेंट किए थे. लेकिन बाद में इन बातों का बतंगड़ नहीं बना. वहीं जिन कंटेस्टेंट्स पर गोबर-कीचड़ डाला गया उन्होंने भी टास्क खत्म होने के बाद एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाई.
3. मजबूत कंटेस्टेंट्स
इस बार बिग बॉस में सिर्फ सेलेब्रिटीज ही पहुंचे हैं. पहले दिन जहां शेफाली बग्गा, कोयना मित्रा, देवोलीना भट्टाचार्जी , दलजीत कौर, रश्मि देसाई स्क्रीन्स पर कम दिखे थे. मगर दूसरे दिन से सभी का पार्टिसिपेशन बराबर है. कोई भी किसी से कम नहीं है. सभी खिलाड़ी हैं और गेम पलटना जानते हैं.
4. मैच्योर खिलाड़ी
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स काफी मैच्योर बिहेव कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला घर में सबसे मैच्योर और समझदार नजर आ रहे हैं. सही और गलत के बीच फैसला करने में कंटेस्टेंट्स को ज्यादा समय नहीं लग रहा. कुछ को छोड़कर कोई भी बिना बात का बतंगड़ बनाते हुए पहले हफ्ते में नहीं देखा गया है.