Advertisement

डेढ़ इश्किया में ऋचा चड्ढा की जगह कैसे आईं हुमा कुरैशी

बॉलीवुड में चर्चाएं गर्म हैं कि मुस्लिम होने की वजह से हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा को हटाकर खुद डेढ़ इश्किया में मुनिया बन बैठीं. आइए जानते हैं कि दो हिरोइन और एक रोल की यह कहानी है क्या.

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

बॉलीवुड में चर्चाएं गर्म हैं कि मुस्लिम होने की वजह से हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा को हटाकर खुद डेढ़ इश्किया में मुनिया बन बैठीं.

सूत्र दावा करते हैं कि फिल्म डेढ़ इश्किया में मुस्लिम पात्र मुनिया को निभाने के लिए पहले ऋचा चड्ढा को चुना गया था. लेकिन हुमा ने फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे के सामने उर्दू में बात करते हुए उन्हें समझाया कि वह मुस्लिम हैं, जितनी अच्छी उर्दू वह बोल सकती हैं, उतना ऋचा नहीं बोल पाएंगी. हुमा की बातों में आकर अभिषेक ने ऋचा का रोल हुमा को दे दिया.

Advertisement


इस बारे में ऋचा ने चुप्पी साध रखी है. जबकि हुमा कुरैशी कहती हैं, ‘मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मुनिया के किरदार के लिए पहले ऋचा के नाम पर सहमति हुई थी या नहीं. मुझे 26 जनवरी के दिन बताया गया कि मुझे मुनिया के लिए चुना गया है. मुझे उर्दू की जानकारी है और मैं नुक्ते में भी गड़बड़ी नहीं होने देती. अभिषेक ने मुझसे कहा था कि उन्हें ऐसी अभिनेत्री चाहिए, जो शुद्ध उर्दू में बात करे और देसी मुस्लिम लड़की नजर आए. इस किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौती रही.’ चलिए हुमा के लिए उर्दू आना लकी रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement