Advertisement

दहेज के मार्केट में क्या है आपका रेट, बता रहा है shaadi.com

तारीख थी, 24 अप्रैल. 'शादी डॉट कॉम' ने एक ऐसा ट्वीट किया कि सब हैरान रह गए. ट्वीट में लिखा था, 'आप कितना दहेज पाने लायक हैं, जानना है तो यहां क्लिक करें.' साथ में एक लिंक भी था.

Dowry Calculator Dowry Calculator
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

तारीख थी, 24 अप्रैल. 'शादी डॉट कॉम' ने एक ऐसा ट्वीट किया कि सब हैरान रह गए. ट्वीट में लिखा था, 'आप कितना दहेज पाने लायक हैं, जानना है तो यहां क्लिक करें.' साथ में एक लिंक भी था.

जब दहेज पर कानूनी प्रतिबंध है और हम नया भारत बनाने का सपना देख रहे हैं, एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट का यह ट्वीट शुरुआत में रूढ़िवादी लगा. लेकिन जब इस लिंक पर क्लिक कर हम थोड़ा आगे बढ़े तो हैरान रह गए.

Advertisement

इस लिंक पर पहुंचकर अपने बारे में पेशा, आमदनी, शिक्षा आदि की बुनियादी जानकारी देनी थी. इसे भरने के बाद जब हमने 'नेक्स्ट' पर क्लिक किया तो एक मीटर घूमने लगा और 91,202 पर आकर रुक गया. इसके नीचे जो संदेश लिखा आया, वह इस तरह था, 'इतनी दहेज हत्याएं भारत में 2001 से 2012 के बीच हुई हैं. क्या आप अब भी जानना चाहते हैं? (कि आप कितना दहेज पाने के लायक हैं?)'

दरअसल यह दहेज प्रथा के खिलाफ एक जागरूकता मुहिम थी. इसके लिए 'शादी डॉट कॉम' ने जो रचनात्मक तरीका चुना, उससे कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका. वेबसाइट के मुताबिक दुनिया भर के 160 देशों में लोगों ने यह 'दहेज विरोधी गेम' खेला.

सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया गया और लोगों ने इसे जमकर सराहा. इस मुहिम को इस लिंक पर देखा जा सकता है- http://www.shaadicares.org/calculate-dowry

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement