Advertisement

क्या आपको पता है शैंपू करने का सही तरीका?

हम सभी बाल धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करते हैं और रूखापन दूर करने के लिए कंडीशनर का. पर कई बार लोगों को शैंपू इस्तेमाल करने का सही तरीका पता ही नहीं होता है इसलिए उन्हें परिणाम भी आधे-अधूरे ही मिलते हैं.

बालों की देखभाल बालों की देखभाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

हम सभी बाल धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करते हैं और रूखापन दूर करने के लिए कंडीशनर का. पर कई बार लोगों को शैंपू इस्तेमाल करने का सही तरीका पता ही नहीं होता है इसलिए उन्हें परिणाम भी आधे-अधूरे ही मिलते हैं.

शैंपू लगा देने भर से बाल न तो साफ हो जाएंगे और न ही आपको पूरा परिणाम ही मिल सकेगा. इसके लिए जरूरी है कि आपको शैंपू करने का सही और चरणबद्ध तरीका पता हो. ताकि शैंपू करने के बाद न केवल आपके बाल अच्छी तरह साफ हो जाएं बल्क‍ि वो चमकदार औ मुलायम भी नजर आएं.

Advertisement

बालों में शैंपू लगाने की प्रक्र‍िया इस प्रकार है:

1. सबसे पहले ये सुनिश्च‍ित कर लें कि आप जो भी उत्पाद इस्तेमाल करने वाले हैं वो अच्छी क्वालिटी का हो. प्रोडक्ट का निर्धारण आप अपने बालों की क्वालिटी के अनुसार ही करें.

2. बाल धोने से पहले नारियल तेल या जैतून के तेल से अच्छी तरह चंपी कर लें. इससे बालों का मॉइश्चर उड़ेगा नहीं.

3. शैंपू को अच्छी तरह से धोना बहुत जरूरी है. अगर बाल अच्छी तरह से धुले नहीं होंगे तो शैंपू के रासायनिक कण स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिससे बाल डैमेज होने का खतरा और बढ़ जाएगा.

4. बाल अच्छी तरह धो लेने के बाद कंडीशनर लगाएं. कंडीशनर को कुछ देर तक बालों में लगा रहने दें. ताकि उसका पोषण अंदर तक पहुंचे.

5. बाल धोने के तुरंत बाद तेज रोशनी में जान से बचें. ऐसा करने से बालों के खराब होने की आशंका बढ़ जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement