Advertisement

एयर होस्टेस बनना है तो ये बातें आपके लिए जानना जरूरी है

अगर आपका सपना एयरहोस्टेस बनने का है तो जानिए इसके क्राइटेरिया, योग्यता, इंटरव्यू और परीक्षा सें संबंधित तमाम मुख्य बातों के बारे में...

Air Hostess Air Hostess
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

सैलरी, अलग-अलग जगहों पर जाने के मौके और ग्लैमर को देखते हुए हजारों लड़क‍ियां एयर होस्टेस बनना चाहती हैं. दूर से देखने पर लगता है कि अच्छा मेकअप करके सभी यात्रियों का मुस्कान के साथ स्वागत करना होता है और सफर के दौरान उनका ख्याल रखना होता है. लेेकिन एयर होस्टेस की जॉब इतनी आसान नहीं है.

अलग-अलग तरह के यात्रि‍यों की सहूलियत का ध्यान रखकर हमेशा धैर्य और मुस्कान के साथ पेश वाकई चुनौतीपूर्ण काम है. इमरजेंसी में भी तरह-तरह की स्थि‍त‍ियों को संभालना होता है. अगर आप में इतनी जिम्मेदारियों को संभालने का जज्बा है तो ही अाप अच्छी सैलरी वाले इस प्रोफेशन को चुनकर आगे बढ़ सकती हैं.

Advertisement

एयर होस्टेस बनने के आसान टिप्स और जरूरी बातें:

1. आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है.

2. दो से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होना अनिवार्य है. वहीं, आपके शब्दों का उच्चारण सही और सटीक होने चाहिए. इंग्ल‍िश बोलने व समझने में आपको दक्ष होना चाहिए.

3. आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतरीन होनी चाहिए.

4. आपकी फिजिकल अपीयरेंस इस जॉब में काफी मायने रखती है. लिहाजा इस पर भी पूरा ध्यान दें.

5. अच्छा प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीट्यूड और कॉमन सेंस जैसे गुण ही आपको इस प्रोफेशन में बेस्ट बना सकते हैं.

6. कम से कम आपकी लंबाई 157.5 सेमी हो और आंखों की रोशनी 6/6 हो.

7. एयरहोस्टेस बनने के लिए उम्र सीमा 18-25 साल है.

8. सबसे महत्वपूर्ण क्राइटेरिया यह है कि बुरे से बुरे हालात में भी आपको शांत और धैर्यवान बने रहना है. पैसेंजर की ओर से बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने पर भी यहां चिढ़ने का कोई स्कोप नहीं है. आपको मुस्कान के साथ उनको डील करना पड़ेगा.

Advertisement

कैसे करें परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी?

1. अपने दोस्तों के साथ बैठकर खुद के धैर्य का टेस्ट आप कर सकते हैं. इसमें कोई ऐसी परिस्थिति रची जा सकती है जिससे आपको गुस्सा आए या आप परेशान हो जाएं.

2. कई इंस्टीट्यूट्स ऐसे हैं जहां इसकी पढ़ाई करवाई जाती है, आपको वहां एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना अच्छा रहेगा.

3. समय-समय पर कई एयरलाइंस एयरहोस्टेस के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करते हैं. कुछ एयरलाइंस लिखित परीक्षा का आयोजन भी करती हैं, जिसमें वे एप्टीट्यूट टेस्ट लेते हैं.

4. स्किल टेस्ट से जुड़े हुए ज्यादातर सवाल आपसे पूछे जाएंगे.

5. परीक्षा की तैयारी करने के लिए हर विषय की बेसिक्स आप पढ़ कर जाएं. माइंड मैपिंग टेस्ट के लिए पहले से तैयार रहें.

आगे बढ़ने के मौके

वैसे अन्य प्रफेशन की तरह यहां भी आगे बढ़ने के भरपूर मौके हैं. सीनियर एयर होस्टेस बनने के बाद वे सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन जाती हैं. एक एयरहोस्टेस का करियर 8-10 साल का होता है. उसके बाद इन्हें ग्राउंड ड्यूटीज या मैनेजमेंट में लगा दिया जाता है.

सैलरी:

आपकी शुरुआती सैलरी सालाना 2-4 लाख पैकेजे का हो सकता है. जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी उस हिसाब से बेहतर हो सकती है.

Advertisement

कहां मिलेगी नौकरी:

Air India

Indian Airlines

Mahindra & Mahindra

Sahara India

Alliance Air

Go Air

Tata

Jet Airways

Gulf Air

Singapore Airlines

Lufthansa

Qantas Airlines

United Air

Cathay Pacific

British Airways

Delta Airlines

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement