Advertisement

30 सेकेंड में ऐसे बुक कराएं तत्काल टिकट

अकसर देखने में आता है कि जब तक रेल टिकट बुक हो, मामला वेटिंग में पहुंच जाता है. तो क्या कोई तरीका है, जिससे तत्काल टिकट कन्फर्म मिले. सारा खेल 30 सेकेंड का है. जो इस 30 सेकेंड के खेल के महारथी हैं, वे बताते हैं कि तत्काल टिकट लेने के नुस्खे:

Railway Ticket Railway Ticket
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

गर्मी की छुट्टियों का आखिरी महीना शुरू हो गया है. अगर अब अचानक घूमने का प्लान बन जाए तो सफर के लिए ट्रेन का तत्काल टिकट ही सहारा बनेगा. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती कि यह आसानी से मिलता नहीं. घंटों पहले से लाइन में लगकर टिकट खिड़की से टिकट लें या ऑनलाइन. सुविधाजनक तो ऑनलाइन है. लेकिन, अकसर देखने में आता है कि जब तक टिकट बुक हो, मामला वेटिंग में पहुंच जाता है. तो क्या कोई तरीका है, जिससे तत्काल टिकट कन्फर्म मिले.

Advertisement

सारा खेल 30 सेकेंड का है. जो इस 30 सेकेंड के खेल के महारथी हैं, वे बताते हैं कि तत्काल टिकट लेने के नुस्खे:

टिकट बुक करने से पहले ये कन्फर्म कर लें:
- पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड)
- बैंक अकाउंट नंबर
- इंटरनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड
- डेबिट कार्ड नंबर
- ऑनलाइन बैंक पासवर्ड

टिकट बुकिंग के टाइम से पहले ये इन्फॉर्मेशन एक बार कंप्यूटर में फीड कर लें:
- यात्रा कहां से कहां करनी है
- ट्रेन का नाम और नंबर
- यात्री या यात्रियों की संख्या, उनका नाम, उम्र आदि
(10 बजे जब आप टिकट बुक करने जाएंगे, तो पहले से सेव की गई ये इन्फॉर्मेशन आपका कीमती समय बचाएंगी. क्योंकि आईआरसीटीसी की वेबसाइट का सेशन टाइम थोड़े समय का ही होता है और टिकट बुक कराने वालों की तादाद हजारों में.)

Advertisement

अगर आप आपने ही कंप्यूटर सिस्टम, मोबाइल या लैपटॉप से डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं, तो कार्ड की इन्फॉर्मेशन भी आप सेव करके रख सकते हैं. जैसे डेबिट कार्ड नंबर, कार्डधारक का नाम आदि.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement