Advertisement

क्या आप जानती हैं एक दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए?

बालों को सही तरीके से संवारना या फिर कंघी करना भी बहुत अहम है. आप शायद यकीन नहीं करेंगे लेकिन सही तरीके से बालों में कघी करने से बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं. ये कंडीशनर की तरह ही काम करता है.

how to brush your hair how to brush your hair
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

भले ही किसी के बाल खूबसूरत हों लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि इन्हें हमेशा खूबसूरत बनाए रखने के लिए उनका ख्याल रखना बहुत जरूरी है. लापरवाही से कुदरती रूप से खूबसूरत बाल भी समय के साथ बेजान और खराब हो जाते हैं.

बालों की देखभाल करने का मतलब सिर्फ ये नहीं होता है कि आप उन्हें अच्छे शैंपू से धोएं या फिर नियमित मसाज करें. बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए ये भी जरूरी है कि आपका खानपान अच्छा हो ताकि बालों को संपूर्ण पोषण मिल सके.

Advertisement

इसके साथ ही बालों को सही तरीके से संवारना या फिर कंघी करना भी बहुत अहम है. आप शायद यकीन नहीं करेंगे लेकिन सही तरीके से बालों में कंघी करने से बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं. ये कंडीशनर की तरह ही काम करता है. साथ ही ये ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाने का काम करता है.

हेयर स्टाइलिस्ट सुझाव देते हैं कि एक दिन में तीन बार कंघी करना अच्छा होता है. बालों को कंघी करना भी एक कला है. ऐसे में कंघी करते वक्त इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए:

1. बालों को कंघी करने से पहले ये देख लें कि कहीं वो रूखे और बेजान तो नहीं हैं. अगर बाल रूखे हैं तो सबसे पहले उन्हें सेरम लगाकर मुलायम कर लें. उसके बाद बालों में पड़ गई गांठों को धीरे-धीरे कंघी या उंगलियों की मदद से सुलझाने की कोशिश करें.

Advertisement

2. अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल कम से कम बर्बाद हों तो बेहतर होगा कि उन्हें कंघी से सुलझाने के बदले पहले हाथों से सुलझा लें.

3. भीगे बालों में कंघी करना हमेशा ही गलत होता है. कंघी करने से पहले ये देख लें कि आपके बाल अच्छी तरह सूखे हैं या नहीं. अगर आपके बाल अच्छी तरह सूखे नहीं हैं तो कुछ देर रुक जाइए. गीले बालों में कंघी करना सही नहीं है.

4. कंघी करने से पहले ये तय कर लें और सुनिश्चित कर लें कि आपने जो कंघी हाथ में पकड़ रखी है उसके दांत बराबर और ठीक दूरी पर हों. बालों को हमेशा टॉप टू बॉटम कंघी करना चाहिए. छोटे-छोटे स्ट्रोक लेना ज्यादा सही होगा.

5. कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो रात को बाल धोना पसंद करती हैं. रात को बाल धोने में तो कोई खामी नहीं है लेकिन भीगे बालों सहित सो जाना ठीक नहीं है. इससे बालों के डैमेज होने का खतरा होता है.

6. तौलिए से बाल सुखाते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखें कि आपकी तौलिया पूरी तरह से सूखी हो. तौलिए को बालों पर रगड़ने से बेहतर है कि आप हल्के हाथों से बालों का पानी सुखाएं.

7. कई लोग ऐसे होते हैं जो कंघी करने के बाद बालों को बहुत ही टाइट बांध देते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. बालों को बहुत टाइट बांध देने से बालों के बीच में से टूट जाने का खतरा बना रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement