Advertisement

गर्मी में नया AC खरीदने की सोच रहे हैं? काम आएंगे ये TIPS

Air conditioner गर्मी का महीना आ चुका है. ऐसे में अगर आप नया एसी लेने की सोच रहे हैं तो खरीदने से पहले इन टिप्स को एक बार जरूर पढ़ लें. हो सकता है आपकी मदद हो जाए.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

भारत में अप्रैल का महीना आते ही गर्मी सर चढ़कर बोलनी लगी है और अब केवल पंखे से काम चलाना मुश्किल होने वाला है. ऐसे में अगर आप नया AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो गम आपको यहां कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकता है, सही AC चुनने में.

- सबसे पहली बात जो आपको ध्यान रखनी है वो ये है कि आप बेहतर एनर्जी एफिशियंट AC खरीदें. जितनी ज्यादा AC की रेटिंग रहेगी उतनी ही वो बिजली बचाएगा. क्योंकि आप जानते ही होंगे कि एसी लगाने से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. आमतौर पर एसी 1 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. यानी 5 स्टार रेटिंग वाला एसी 3 स्टार वाले से बेहतर होगा. हालांकि इसमें ये बात ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आप एसी को केवल 6-7 घंटे यूज करना चाहते हैं वो भी केवल 3-4 महीने के लिए तो ऐसे में 3 स्टार रेटिंग वाला AC फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

- इसके अलावा बिजली बचाने के लिए आप इन्वर्टर एसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. ये बिजली ज्यादा बेहतर तरीके से बचाता है. यानी इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि 3-स्टार इन्वर्टर एसी 5-स्टार वाले रेगुलर एसी की तुलना में कम पावर कन्ज्यूम करता है. लेकिन ध्यान रहे रेगुलर एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी ज्यादा महंगे होते हैं.

- इसके बाद जो चीज आपको ध्यान में रखनी है वो है एसी का साइज. अगर आपका रूम 100 से लेकर 120 स्क्वायर फीट में है तो 1 टन का AC आपके लिए पर्याप्त है. वहीं 175 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए आपको 1.5 टन के एसी की जरूरत पड़ेगी. इसी तरह AC का चुनाव करें. सही साइज का AC लेना भी आपकी बिजली बचाएगा.

- AC खरीदने के वक्त आपको कॉइल्स का भी ध्यान रखना होगा. AC आमतौर पर दो कॉइल्स- कॉपर और एल्युमिनियम के साथ आते हैं. कॉपर कॉइल्स वाले एसी थोड़े महंगे जरूर आते हैं लेकिन ये एल्युमिनियम की तुलना में क्वालिटी के स्तर पर बेहतर होते हैं. इसी तरह आप एसी खरीदते वक्त एक्सट्रीम हीट या जब सूर्य की रौशनी सीधे एसी पर पड़ रही हो ऐसे कंडीशन के लिए एसी की एफिशिएंसी के बारे में भी जरूर पूछें. क्योंकि अच्छी क्वालिटी वाले एसी एक्सट्रीम हीट में भी बेहतर परफॉर्म करते हैं तो वहीं लोवर क्वालिटी वाले एसी खराब परफॉर्म करने के साथ ही ज्यादा पावर कन्ज्यूम भी करते हैं.

Advertisement

- इन सबके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना है कि एसी कहीं ज्यादा नॉयस ना पैदा करे. स्प्लिट एसी वैसे आमतौर पर कम या ना के बराबर नॉयस पैदा करते हैं तो वहीं विंडो एसी में नॉयस की दिक्कत ज्यादा रहती है. ये आपकी नींद खराब कर सकता है. ऐसे में अपने AC डीलर से इनडोर और आउटडोर यूनिटे के नॉयस डिटेल के बारे में जरूर पूछें ये dB में होता है. साथ ही AC को लगाए जाने वाली जगह भी ध्यान रखें.

- अगर आप AC को ठंडा करने से भी कहीं ज्यादा, एक्सट्रा फीचर वाला चाहते हैं तो आजकल मार्केट में एयर प्यूरीफायर, एंटी बैक्टीरियल, ऑडर रिमूवल फिल्टर और वाई-फाई सपोर्ट वाले एसी भी आते हैं. हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है.

- सबसे अंत में जो बात आपको ध्यान रखनी है वो ये है कि आपको आफ्टर सेल सर्विस का भी ध्यान रखना है. AC काफी टेक्नोलॉजी के आते हैं. ऐसे में अपने डीलर से सर्विसिंग संबंधी सारी जानकारियां जरूर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement