Advertisement

यंग बॉस से कैसे करें डील

अगर आपका बॉस 18 से 32 साल की उम्र के बीच का है तो आपको बता दें कि इस तरह के बॉस नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में माहिर होते हैं.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

अगर आपका बॉस 18 से 32 साल की उम्र के बीच का है तो आपको बता दें कि इस तरह के बॉस नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में माहिर होते हैं.

करियर में जल्दी सफलता उन्हें इसलिए मिलती है क्योंकि वो बिजनेस में हो रहे बदलावों के अनुरूप तेजी से बदलने में विश्वास रखते हैं. अगर आपका पाला भी ऐसे ही किसी बॉस से पड़ा है तो यहां हैं उनसे डील करने के टिप्स

Advertisement

स्थिति के अनुरूप बदलें: इस फैक्ट को अपनाएं कि आपके बॉस में काफी टेलेंट है और आपको भी उससे काफी सीखना है. स्थिति के अनुरूप बदलने से आप उनके माइंडसेट को अच्छे से समझ सकते हैं.

इन्डविजूऐलिटी में रखें विश्वास: इस बात को याद रखें कि उम्र, एजुकेशन, अनुभव और जेनरैशन एक अच्छा लीडर नहीं बनाते हैं. अगर किसी इंसान में अंदरूनी इच्छा है तो वह अपने स्किल्स से दूसरों के इंप्रेस कर सकता है. इसलिए इन्डविजूऐलिटी में विश्वास रखें.

नई टेक्नोलॉजी का करें इस्तेमाल: ऑफिस में जितना हो सकें ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें. हमेशा सीखते रहने को अपनी आदत में शुमार करें और डिजिटल स्किल्स के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा टाइम बचाकर अपने बॉस को इप्रेंस भी कर सकते हैं.

पेशन्स से करें हैंडल: आपको बिजनेस में तुरंत रिजल्ट जैसे आइडियाज से झुंझलाहट हो सकती है लेकिन आपको समझना होगा कि आपके नए बॉस के पास करियर और बिजनेस को लेकर आपके जैसा लंबा अनुभव नहीं है. इसलिए इस स्थिति को पेशन्स से हैंडल करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement