Advertisement

नहीं आया विंडोज 10 पसंद? ऐसे करें डाउनग्रेड

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल में ही विंडोज 10 ओएस लॉन्च किया है . विंडोज 10 लोगों में खासा पसंद भी किया जा रहा है पर विंडोज 10 में कुछ खामियां भी हैं जिनकी वजह से एक तबका निराश है. अगर आपने भी विंडोज 10 अपग्रेड कर लिया है और आपको विंडोज 10 रास नहीं आ रहा है तो आप आज ही विंडोज 10 से अपने पुराने ओएस में आ सकते हैं.

Windows 10 Windows 10
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल में ही विंडोज 10 ओएस लॉन्च किया है . विंडोज 10 लोगों में खासा पसंद भी किया जा रहा है पर विंडोज 10 में कुछ खामियां भी हैं जिनकी वजह से एक तबका निराश है. अगर आपने भी विंडोज 10 इंस्टॉल कर लिया है और आपको विंडोज 10 रास नहीं आ रहा है तो आप आज ही विंडोज 10 से अपने पुराने ओएस में जा सकते हैं.

Advertisement

कैसे करें विंडोज 10 से पुराने ओएस में डाउनग्रेड

सबसे पहले अपने कंप्यूटर से अपने काम का डेटा किसी फ्लैश ड्राइव में बैकअप बना लें. विंडोज 10 आपको एक महीने तक पुराने ओएस में जाने की सुविधा देता है. अगर आप विंडोज 10 से नाखुश हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपने विंडोज 10 अपग्रेड किया है तो आपका पुराना ओएस भी Windows.old फोल्डर में आपके कंप्यूटर में मौजूद रहता है.

सबसे पहले स्टार्ट मेन्यू ओपन करें ओपन करते ही वहां आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा

सेटिंग्स ऑप्शन को क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलकर आएगा जिसमें आपको Update & security ऑप्शन पर क्लिक करना है. 

दूसरे विंडो में आपको ऑप्शन्स की लिस्ट मिलेगी जहां आपको रिकवरी पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको तीन ऑप्शन्स मिलेंगे. दूसरा ऑप्शन ‘Go back to Windows 8.1’ का होगा अगर आपका पुराना ओएस विंडोज 7 है तो ‘Go back to Windows 7’ आएगा. आपको ‘Get started’ पर क्लिक करना है.

Advertisement

इस ऑप्शन को क्लिक करते ही एक ब्लू विंडो खुलेगा जिसमें आपसे विंडोज 10 से वापस जाने का कारण पूछा जाएगा. जिसके बाद आपको नेक्स्ट क्लिक करना है.

नेक्स्ट क्लिक करते ही एक और विंडो सामने आएगा जिसमें विंडोज डाउनग्रेड से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दी जाएंगी. यहां भी आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही कुछ समय में आप अपने पुराने ओएस में वापस चले जाएंगे.

अगर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो डाउनग्रेड करते वक्त लैपटॉप को चार्ज में लगा कर रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement