Advertisement

एंड्रॉयड में कॉन्टैक्ट्स डुप्लिकेट हो गए हैं तो ऐसे करें ठीक

एंड्रॉयड में कॉन्टैक्ट्स डुप्लिकेट होने की समस्या आम है. हम आपको इसे ठीक करने के तरीके बताते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

स्मार्टफोन में कई बार यूजर्स के साथ कॉन्टैक्ट्स डबल होने की समस्या आती है. डबल यानी एक नाम के दो कॉन्टैक्ट्स. ये काफी परेशानी भरा होता है. नए पुराने नंबर का कोई अंदाजा नहीं होता और गलती से किसी को कॉल या मैसेज कर देंगे जिसके पास वो नंबर होगा ही नहीं.

इससे बचने के कई आसान तरीके हम आपको बताते हैं. एक तरीका आपके पास भी होगा कि आप सभी कॉन्टैक्ट्स को एक एक करके डिलीट कर लें.

Advertisement
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफन यूज करते हैं तो पहला ऑप्शन तो ये है कि एक एक कर सभी डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट्स को डिलीट करें.

कॉन्टेक्ट डुप्लिकेशन भी दो तरह के होते हैं. एक तो ऐसा होता है जिसमें आपको सभी कॉन्टैक्ट्स दो बार दिखते हैं. पहले में नंबर होता है, जबकि दूसरे में जीमेएल आईडी होती है. इसे ठीक करने के लिए आप कॉन्टैक्ट्स ऐप में जाकर मेन्यू सेलेक्ट करें यहां सजेशन ऑप्शन मिलेगा. यहां Clean up duplicates का ऑप्शन होगा इसे यूज करके आप कॉन्टेक्ट्स को मर्ज कर सकते हैं.

एंड्रॉयड में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स जीमेल से सिंक होते हैं. आप जीमेल में कॉन्टैक्ट्स सेक्शन में जा कर इसे देख सकते हैं. यहां पर इन्बॉक्स के टॉप लेफ्ट में ड्रॉप डाउन मेन्यू है उसे क्लिक करें यहां कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन मिलेगा. इसी जगह फाइंड डुप्लिकेट का ऑप्शन मिलेगा जिसे सेलेक्ट करके मर्ज कर सकते हैं.

Advertisement
ऐप के जरिए

एंड्रॉयड में कॉन्टैक्ट मर्ज करने के काफी ऐप्स हैं. इनमें से एक सिंपल मर्ज डुप्लिकेट्स भी है जो गूगल के मर्ज टूल जैसा ही काम करता है. इस ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करना है ये ऐप आपको कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट देखकर दोनों कॉन्टैक्ट्स को स्कैन करता है. आप चाहें तो सभी डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट्स को मर्ज कर सकते हैं. दूसरे थर्ड पार्टी ऐप्स की तरह ये ऐप भी आपके कॉन्टैक्ट्स ऐक्सेस करने की परमिशन लेता है तो आप इसे हमेशा ध्यान में रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement