Advertisement

ये है ऊनी कपड़ों के रख-रखाव का सही तरीका, कपड़े बने रहेंगे नए

सर्दियां जाने वाली हैं. गर्म कपड़ों को रखने का समय आ गया है. अगर आप नहीं चाहते कि आपके गर्म कपड़े खराब हो जाएं तो हम बता रहे हैं आपको गर्म कपड़ों के रख-रखाव का सही तरीका.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित
  • ,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

सर्दियां जाने वाली हैं. गर्म कपड़ों को रखने का समय आ गया है. अगर आप नहीं चाहते कि आपके गर्म कपड़े खराब हो जाएं तो हम बता रहे हैं आपको गर्म कपड़ों के रख-रखाव का सही तरीका. ये तरीके अपनाएंगे तो अगली सर्दी में आपके ऊनी और गरम कपड़े नए बने रहेंगे...

1- ऊनी कपड़ों को हमेशा सूखे स्थान पर रखना चाहिए. लापरवाही के चलते कई बार हम बाथरूम में भी ऊनी कपड़ों को छोड़ देते हैं जो कि सही तरीका नहीं है. जो ऊनी कपड़े आप उपयोग में ना ला रहे हों उन्हें धूप में सुखाकर किसी सूखी और बंद जगह पर रख दें.

Advertisement

2- जिस अटैची या बक्से में आप कपड़े रख रहे उसमें पहले अखबार बिछाकर उसपर कुछ नीम की सूखी पत्तियां रख दें. इससे नमी नहीं रहेगी और आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे.

3- ऊनी कपड़ों को धुलने के लिए हमेशा लिक्विड डिटरजेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा ऊनी और गर्म कपड़ों को मुलायम ब्रश से ही साफ करना चाहिए. वाशिंग मशीन में भी ऊनी और गर्म कपड़ों को नहीं धोना चाहिए.

ये 7 आदतें हैं तो आप साबित होंगे 'बुरे' पति!

4- नमी, ऊनी और गर्म कपड़ों की दुश्मन होती है. नमी के कारण ऊनी कपड़ों में फंगस लग जाते हैं जो दिखाई तो नहीं पड़ते लेकिन सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह होते है. इसलिए गर्म कपड़ों को धूप में दिखाना बहुत आवश्यक होता है.

5- ऊनी और गर्म कपड़े बेहद मुलायम होते हैं. इन्हें गर्म पानी से दूर रखना चाहिए. गर्म पानी में धुलने से कपड़े सिकुड़ जाने का खतरा रहता है. इसलिए इन्हे ठंडे पानी से ही धोना चाहिए. हालांकि बहुत गंदे कपड़े धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का उपयोग किया जा सकता है.

Advertisement

शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने लाइफ पार्टनर से कर लें ये जरूरी बातें

6- अगर ऊनी कपड़ों पर कोई दाग लग जाए तो पहले पानी को हल्का गुनगुना कीजिए. ध्यान रखें, पानी बहुत ज्यादा गर्म नहीं करना है. अब इस गुनगुने पानी में थोड़ा-सा स्पिरिट मिला लें. इस स्पिरिट वाले गुनगुने पानी से ऊनी कपड़े को धोएं.

7- ऊनी कपड़ों को प्रेस करते समय सामान्य आयन के उपयोग से बचना चाहिए. ऊनी और गर्म कपड़ों के लिए हमेशा स्टीम आयन का ही प्रयोग करना चाहिए. अगर घर में  स्टीम आयन नहीं उपलब्ध है तो ऊनी और गर्म कपड़ों के ऊपर एक सूती का कपड़ा रखकर प्रेस करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement