Advertisement

आधार कार्ड बनवाना है, तो तैयार रखें ये अहम दस्तावेज

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर और बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में आपके पास आधार कार्ड  होना जरूरी है. हालांकि अगर आप ने अभी तक इसे नहीं बनाया है, तो आप इसे आसानी से किसी भी एनरोलमेंट सेंटर में पहुंचकर बनवा सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर और बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में आपके पास आधार कार्ड  होना जरूरी है. अगर आप ने अभी तक इसे नहीं बनाया है, तो आप इसे आसानी से किसी भी एनरोलमेंट सेंटर में पहुंचकर बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते हैं.

मोबाइल नंबर लिंक करना है तो..

Advertisement

अगर आप मोबाइल नंबर को आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर लिंक करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं देने होंगे. क्योंकि आपकी जरूरी जानकारी पहले से ही आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई के पास होती है. यही बात बैंक खाते को लिंक करने को लेकर है. हालांकि अगर आप नया आधार बनवाने जा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे.

ये हैं दस्तावेज:

आधार कार्ड बनाने के लिए आपको तीन तरह के दस्तावेज देने जरूरी होते हैं. इसमें एक आपका पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और जन्म तारीख का प्रूफ शामिल होता है. इन तीनों चीजों के लिए आप कई तरह के दस्तावेज दे सकते हैं. इसकी पूरी लिस्ट आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने दी है.

ये है पूरी लिस्ट:

आधार बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी पूरी लिस्ट  देखने के लिए आप https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf  पर पहुंच सकते हैं. यहां आपको दस्तावेजों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी. इन दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज आप लेकर जा सकते हैं. इस दौरान आपको सिर्फ यह ध्यान रखना है कि जो दस्तावेज आप लेकर जा रहे हैं, वे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और जन्म तारीख के प्रूफ की शर्त को पूरा करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement