Advertisement

Board Exam है नजदीक, ऐसे करें अपना टाइम मैनेज

परीक्षा सर पर है और अब तक आपने अपनी तैयारी पूरी नहीं की है तो आपको revision के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने वाला. इसलिए जरूरी है कि आप इस समय का भरपूर इस्तेमाल करें.

समय का योजनाबद्ध तरीके से करें उपयोग समय का योजनाबद्ध तरीके से करें उपयोग
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

परीक्षा से पहले का एक महीना तैयारी के लिहाज से बेहद खास होता है. खासतौर से विषयों के रिविजन के लिए तो बहुत ही अहम है.

Board Exams: नहीं लगता पढ़ने में मन, तो कुछ ऐसा करें

ये बात ठीक है अच्छे अंकों के लिए जी तोड़ मेहनत करने की जरूरत है. पर पढ़ाई की दौड़ में खुद को न भूलें.

Advertisement

यहां पढ़ाई करने के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपको आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलवाने के साथ-साथ आपकी सेहत का भरपूर ख्याल रखने में आपकी मदद करेंगे...

परीक्षा में चाहिए 99% अंक, तो सेना से सीखें डटे रहना...

1. अच्छी नींद है जरूरी: परीक्षा की तैयारी के लिए अगर आप अपनी नींद से सबसे ज्यादा समझौता कर रहे हैं तो आप ये मान कर चलें कि परीक्षा के परिणाम बेहतर नहीं होंगे. क्योंकि एक हालिया अध्ययन में ये बात सामने आई है कि नींद की कमी यादाश्त कमजोर कर देती है और सोचने-समझने की क्षमता भी प्रभावित होती है.

Board Exams: साइंस की तैयारी में काम आएंगे ये 5 टिप्स

2. पढ़ाई का समय बांटें: लगातार न पढ़ें. इससे बेहतर होगा कि आप अपनी पढ़ाई के समय को बांट दें. मसलन, दो घंटे पढ़ाई करने के बाद आधे घंटे का ब्रेक लें. शाम के समय पढ़ने से पहले अपने दिमाग को रिफ्रेश करना न भूलें. खेलें, दोस्तों से बात करें आदि. इससे आपका दिमाग relax होगा और आप बेहतर पढ़ाई कर पाएंगे.

Advertisement

3. सवाल पूछें: पढ़ाई करने के दौरान अगर दिमाग में कोई सवाल आता है तो उसे तुरंत clear करें. उसे बाद में पूछने के लिए न छोड़ें.

बोर्ड एग्जाम में 95% से ज्यादा नंबर लाने हैं तो ये करें

4. अपना टेस्ट लें: Exam से पहले आप अपना टेस्ट जितनी ज्यादा बार लेंगे, परीक्षा के परिणाम उतने बेहतर होंगे. Test से आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आपकी तैयारी कितनी हो गई है, कितनी बाकी है.

5. परीक्षा से पहले न खायें चटर-पटर: दिमाग अच्छी तरह काम करे इसके लिए अपना खानपान सेहतमंद रखें. वैसे तो ज्यादा मसालेदार और बाजार के खाने से बचना ही चाहिए, पर परीक्षा से पहले तो बिल्कुल इन से तौबा कर लें. इससे आपकी सेहत भी ठीक रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement