Advertisement

12TH Board Exam: गणित में अच्छे नंबर लाने के लिए अपनाएं ये तरीका

12वीं में गणित के पेपर में करना है टॉप तो, ऐसे करें तैयारी...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी. वहीं बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा टेंशन गणित की परीक्षा की होती है. क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट्स गणित को कठिन विषय मानते हैं. अगर आप गणित की पूरी और सही तैयारी करेंगे तो अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

जानें क्या है गणित की तैयारी करने का सही तरीका...

- अगर आप चाहते हैं कि गणित में अच्छा स्कोर करें, तो सबसे पहले एनसीईआरटी की गणित की पार्ट 1 और पार्ट 2 किताब की प्रैक्टिस करें.

Advertisement

Board Exam 2018: बिना रट्टा मारे, ऐसे आएंगे जियोग्राफी में अच्छे नंबर

- जब एनसीईआरटी की किताब की पूरी प्रैक्टिस कर लें तो उसके बाद आर एस अग्रवाल या आरडी शर्मा से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपनी क्लास टीचर की मदद से इन दोनों किताबों के सवालों की प्रैक्टिस कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा किताबों का इस्तेमाल करने से कंफ्यूजन हो सकती है.

- गणित में ज्यादातर विषय एक दूसरे से जुड़े होते हैं. अगर आपने कोई भी विषय छोड़ दिया तो आपको अगले विषय में परेशानी हो सकती है. इसलिए सभी विषयों को समान अहमियत दें. सबसे पहले सभी विषयों के कॉन्सेप्ट को समझने की कोशिश करें.

- गणित की प्रैक्टिस और मजबूत करना चाहते हैं, तो पिछले साल के सीबीएसई के क्वेश्चन पेपर की प्रैक्टिस करें.

Advertisement

UP Board: पूरा नहीं हुआ है सिलेबस, तो ऐसे आएंगे 90 फीसदी मार्क्स

- फॉर्म्यूला याद रखना गणित में सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर आपको वह याद नहीं है तो आपका समय भी बर्बाद होगा और आप सवाल हल भी नहीं कर पाएंगे. इसलिए फॉर्म्यूले के लिए अलग से नोट्स बना लें. आप फॉर्म्युलों की टॉपिकवाइज लिस्ट बना सकते हैं.

- याद रखें, गणित की परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बहुत अहम होता है. इसलिए अच्छी प्रैक्टिस तो यही है कि हर आधे घंटे पर बचे हुए सवालों और टाइम पर नजर रखे रहें.

NDA NA Exam: आवेदन शुरू, यहां पढ़ें- परीक्षा से जुड़ी हर बात

- सारी थ्योरम की अच्छी से प्रैक्टिस करें, ताकि आप सवाल आसानी से हल कर सकें.

- गणित के एग्जाम में कैलकुलेशन लम्बी हो सकती हैं, इसलिए समय बर्बाद करने से अच्छा है बेसिक कैलकुलेशन के शॉर्ट कट याद कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement