Advertisement

पुराने स्मार्टफोन बेच रहे हैं तो सावधान हो जाएं, डिलीट किए गए डेटा भी हो सकते हैं रिकवर

सिक्योरिटी फर्म ने कुछ पुराने स्मार्टफोन टेस्टिंग के लिए खरीदा. उन्होंने उनमें से 40,000 फोटोज रिकवर किए जिसमें 750 फोटो हाफ नेकेड महिलाओं की थीं और 250 से ज्यादा न्यूड सेल्फी थीं.

ऐसे क्लियर करें डेटा (Pixabay) ऐसे क्लियर करें डेटा (Pixabay)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

आपने कभी अपना पुराना स्मार्टफोन बेचा तो होगा ही. बेचने से पहले उसे रिसेट भी किया होगा. लेकिन क्या आपने सोचा है कि खरीदने वाला आपके स्मार्टफोन से डिलीट की गई पर्सनल फोटोज, वीडियोज और दूसरे जरूरी डेटा फिर से रिकवर कर सकता है. इसके बाद जाहिर आपकी सारी चीजें उसके पास होंगी. ऐसा पहले से होता आ रहा है और लोगों की लापरवाही की वजह से अभी भी हो रहा है.

Advertisement

उदाहरण के तौर पर Avast की एक स्टडी को ले लीजिए. सिक्योरिटी फर्म ने कुछ पुराने स्मार्टफोन टेस्टिंग के लिए खरीदा. उन्होंने उनमें से 40,000 फोटोज रिकवर किए जिसमें 750 फोटो हाफ नेकेड महिलाओं की थीं और 250 से ज्यादा न्यूड सेल्फी थीं. स्मार्टफोन से 750 ईमेल और टेक्स्ट, 250 नाम और अड्रेस और पॉर्न कलेक्शन रिकवर किए गए. इसके अलावा लोन ऐप्लिकेशन और पुराने स्मार्टफोन की ऑनर इनफॉर्मेशन भी पायी गई.

उम्मीद है आप इस उदाहरण से ये समझ गए होंगे कि पुराना स्मार्टफोन बेचना कैसे खतरे से खाली नहीं है. लेकिन इससे बचा जा सकता है.

आप अगर अपना स्मार्टफोन बेच रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. सिर्फ फैक्ट्री रीसेट कर लेने से आपका डेटा रिकवर नहीं होगा ऐसा समझना गलत है. इसलिए आप बेचने से पहले इन तरीकों से अपने स्मार्टफोन के डेटा की सफाई करें ताकि खरीदार आपके डेटा का मिस यूज न कर सके.

Advertisement

सबसे पहले बैकअप
स्मार्टफोन बेचने से पहले तमाम डेटा को अपने कंप्यूटर में बैकअप रख लें. बेहतर होगा किसी एक्सटर्नल ड्राइव में डेट सेव कर लें.

सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकालना न भूलें.

जीमेल और सभी सर्विसेज को पहले लॉग आउट कर लें.

फोन को एनक्रिप्ट करें
एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स मे स्मार्टफोन एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन होता है. एनक्रिप्ट करने के बाद आपका पहले जैसा ही काम करेगा. लेकिन जब इसका डेटा रिकवर किया जाएगा तो वो एनक्रिप्टेड होगा. फोन एन्क्रिप्ट करके इसे फैक्ट्री रीसेट करें और ध्यान रखें Clean Wipe होना चाहिए. ऐसा करने के बाद आपका डेटा रिकवर करना लोगों के लिए मुश्किल होगा.

गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप हैं जो स्मार्टफोन से पर्सनल डेटा डिलीट करने का दावा करते हैं. लेकिन इनमें से एक Avast Anti Theft ऐप है जो प्ले स्टोर पर अच्छी रेटिंग्स और रीव्यू के साथ मौजूद है. इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. इसे इंस्टॉल करके डिवाइस का पूरा डेटा मिटाया जा सकता है. इसपर अकाउंट बना कर स्मार्टफोन खो जाने की हालत में रिमटोली डेटा भी डिलीट किया जा सकता है.

आखिरी तरीका
सबकुछ डिलीट कर दिया है फिर भी आप श्योर नहीं हैं कि आपका डेटा खत्म हुआ है या नहीं तो एक काम करें. रीसेट करके अपने स्मार्टफोन को फर्जी फाइल्स से भर दें जिसे जंक डेटा भी कहा जाता है. इसके बाद एनक्रिप्ट करें और दुबारा से फैक्ट्री रिसेट करें. अब अगर डेटा रिकवर हुआ भी तो जंक फाइल ही दूसरे के हाथ लगेगी और आपका जरूरी डेटा कभी रिकवर नहीं हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement