Advertisement

जब बेस्ट फ्रेंड के प्रपोजल को कहना हो 'ना'

आप उसे सबसे अच्छा दोस्त तो मानती हैं लेकिन पार्टनर के तौर पर नहीं देखतीं और शायद यही वजह है कि आपको हमेशा ये डर लगा रहता है कि कहीं उसने आपको प्रपोज कर दिया तो...

कैसे करें इनकार? कैसे करें इनकार?
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

वो आपका सबसे अच्छा दोस्त है. आप उससे अपने मन की हर बात शेयर करती हैं. वो आपकी हर जरूरत में आपके साथ खड़ा रहता है. दिन का ज्यादातर वक्त आप उसी के साथ घूमते, बातें करते बिताती हैं...पर आप इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती तक ही रखना चाहती हैं. आप उसे सबसे अच्छा दोस्त तो मानती हैं लेकिन पार्टनर के तौर पर नहीं देखतीं और शायद यही वजह है कि आपको हमेशा ये डर लगा रहता है कि कहीं उसने आपको प्रपोज कर दिया तो...

Advertisement

वो आपका सबसे अच्छा दोस्त है. ऐसे में उसे ना कहकर आप उससे अपने संबंध नहीं खराब करना चाहेंगी लेकिन आप उसे पार्टनर भी तो नहीं बना सकतीं. ये परेशानी बहुत सी लड़कियों को होती हैं. ऐसे में आप चाहें तो इन तरीकों को अपना सकती हैं. इससे न तो आपकी दोस्ती पर असर पड़ेगा और न ही आपको जबरदस्ती के रिश्ते के लिए हां ही कहना पड़ेगा.

1. आप दोनों ज्यादातर वक्त साथ ही बिताते हैं. ऐसे में आपको ये अंदाजा तो हो ही चुका होगा कि वो आपके लिए क्या सोचता है. अगर आपको इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि वो आपको एक दोस्त से बढ़कर मानने लगा है तो उसे पहले ही सतर्क कर दें. उसे ये साफ कर दें कि आप उसे लेकर ऐसा कुछ भी नहीं सोचती हैं. उसे ये समझाएं कि उसकी दोस्ती आपके लिए बहुत अहम है.

Advertisement

2. आप दोनों के बीच हर तरह की बात होती होगी लेकिन बातों का दायरा हमेशा सीमित रखें. कभी भी ऐसी बातें न करें जिससे उसे कोई गलत संकेत मिलें.

3. अगर वो आपको प्रपोज कर दे तो गुस्सा होने के बजाय समझदारी से काम लें. उसे प्यार से मना करें और ये यकीन दिलाने की कोशि‍श करें कि उसकी दोस्ती बहुत जरूरी है. नाराजगी में ना कहने के बजाय प्यार से ना कहें और अपनी बात समझाएं.

4. उन पलों को याद दिलाएं जब बतौर दोस्त वो आपके साथ खड़ा था. दोस्ती के उन पलों को याद करने से उसके भीतर भी आपको लेकर भरोसा बढ़ेगा और वो इस बात को अपमान की तरह लेने के बजाय, आपकी पसर्नल च्वाइस मान सकेगा.

5. अगर वो फिर भी न मानें तो उसकी इस बात को इग्नोर करना शुरू कर दें. शायद इग्नोर होने से उसे ये समझ आ जाए कि आप उसे सिर्फ दोस्त मानती हैं और कुछ नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement