Advertisement

क्या आपने भी बीवी को अब तक नहीं बतायी है वो बात?

किसी भी रिश्ते में अगर पार्टनर एक-दूसरे से बातें छिपाते हैं तो यह तय है कि उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाएगा. ऐसे में बेहतर तो यही होगा कि आप सही समय देखकर उसे सबकुछ बता दें.

पत्नी को बताएं अपने राज पत्नी को बताएं अपने राज
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

शादी एक ऐसा बंधन है जो प्यार, ईमानदारी, विश्वास, आपसी तालमेल और एक-दूसरे के सम्मान के साथ आगे बढ़ता है. इनमें से अगर एक में भी कमी हो गई तो रिश्ते की नींव हिल सकती है.

एक बार जब रिश्ते में दरार आ जाती है तो हम सोचने लगते हैं कि आखिर हमारे बीच ऐसा क्या हो गया जिसके चलते ये रिश्ता इतना कड़वा हो गया. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि पूर्व संबंधों के चलते ही वर्तमान के संबंध लंबे समय तक टिक नहीं पाते हैं.

Advertisement

किसी भी रिश्ते में अगर पार्टनर्स एक-दूसरे से बातें छिपाते हैं तो ये तय है कि उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाएगा. विशेषज्ञों का कहना है महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा बातें छिपाते हैं. उन्हें ये भरोसा करने में काफी वक्त लगता है कि वे अपनी पत्नी से सब कुछ साझा कर सकते हैं या नहीं.

ऐस में अगर आपके मन में भी कुछ ऐसी बातें है जिन्हें आप अपनी पार्टनर को बताने से डर रहे हैं तो आप इन बातों पर विचार कर सकते हैं-

1. कोई भी बात पत्नी को बताने से पहले यह तय कर लेना जरूरी है कि वह बात बताने लायक है भी या नहीं. हो सकता है कि पुराने समय में आपको कोई बुरी लत हो. अगर अब आप उसे छोड़ चुके हैं तो उस बात को बताने का कोई फायदा नहीं.

Advertisement

2. किसी भी बात को बताने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आप जब भी अपनी पत्नी को अपने राज की बात बताएं, तब वह शांत और फुर्सत में हो. किसी भी बात को कहने व सुनने का एक सही समय होता है और आपको इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए.

3. किसी भी बात को बताने में हड़बड़ी न दिखाएं. सबसे पहले इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाएं कि आपकी पार्टनर आप पर कितना भरोसा करती है और वह आपको कितना समझती है.

4. जरूरी नहीं कि आपकी कही हर बात आपके पार्टनर को पसंद आए. यह जरूरी है कि आप उसकी हर प्रतिक्रिया को खुले दिल से लेने के लिए तैयार हों. साथ ही उससे तुरंत किसी जवाब की उम्मीद न करें. अपनी राय जाहिर करने का उसको पूरा वक्त दें और उसकी बात भी धैर्य से सुनें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement