Advertisement

ऑनलाइन ऐड ने मुश्किल किया इंटरनेट का इस्तेमाल. जाने कैसे पाएं निजात

कंप्यूटर हैंग की समस्या इन दिनों समान्य हो गया है. कंप्यूटर को हैंग कराने में अनचाहे इंटरनेट पॉपअप और विज्ञापनों का बड़ा हाथ है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनसे आप इन सब से निजात पा सकते हैं.

Ad Blocker Ad Blocker
aajtak.in
  • ,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

इंटरनेट पर अनचाहे विज्ञापनों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है जब भी कोई वेबसाइट खोलते हैं उसके साथ कई अनचाही वेबसाइट खुल कर सामने आ जाती हैं. ऐसे में हमें जरूरत की वेबसाइट पर काम करना मुश्किल हो जाता है. यह अनचाहे पॉपअप लोगों की मुश्किलात तो बढ़ाते ही हैं साथ ही कंप्यूटर के लिए भी बेहद खतरनाक होते हैं. इन पॉपअप की वजह से कंप्यूटर और मोबाइल में वायरस और स्पैम का खतरा बढ़ जाता है. ज्यादा पॉपअप की वजह से आपका कंप्यूटर और मोबाइल हैंग भी हो सकता है.
हम रोज ऐसी परेशानियों का सामना करते हैं पर जानकारी के अभाव में हम अमूमन इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. पर ऐसा करने से हमारे कंप्यूटर और मोबाइल वायरस और स्पैम से भर सकते हैं.

Advertisement

पॉपअप और विज्ञापनों से निजात पाने का आसान तरीका

आइए हम आपको कुछ ऐसी तरकीब बताते हैं जिसके जरिए आप अनचाहे पॉपअप और विज्ञापनों से निजात पा सकते हैं और सुकून से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आप कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल के Add and remove programme ऑप्शन में जाकर वैसे सॉफ्टवेयरों को अनइनस्टॉल कर लें जो आपके काम का नहीं है.

2. अपने इंटरनेट ब्राउजर में AdBlock प्लगइन इनस्टॉल कर लें. ब्राउजर में एड ब्लॉक प्लगइन इनस्टॉल करने के लिए क्रोम वेब स्टोर पर जा कर वहां से AdBlock नाम का प्लगइन सर्च करें फिर ADD TO CHROME पर क्लिक करें. क्लिक करते ही कुछ मिनटों में AdBlock आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा. डाउनलोड कम्पलीट होने पर उसे ओपन करें फिर उसे अपने ब्राउजर में ऐड कर लें. आपको ब्राउजर के अपर राइट कार्नर में AdBlock का आइकॉन नजर आएगा. AdBlock किसी भी वेबसाइट के पॉपअप ओर एडवरटाईज को आपके ब्राउजर में नहीं खुलने देता. वैसे ही फायरफौक्स और दूसरे ब्राउजरों में भी आप ऐड ब्लॉकर इनस्टॉल करके अनचाहे पॉपअप से निजात पा सकते हैं.

Advertisement

3. कंप्यूटर में Adw Cleaner यूटिलिटी इनस्टॉल कर कंप्यूटर को स्कैन कर लें. यह यूटिलिटि आपके कंप्यूटर के हिडेन ऐडवेयरों को रिमूव कर देता है. Adw Cleaner ओपन करने से पहले सारे ब्राउजर्स बंद कर दें.

इन सब आसान यूटिलिटी का इस्तेमाल करके आप चैन से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement