Advertisement

गर्दन के पिछले हिस्से में होने वाले दर्द से राहत दिलाएंगे ये उपाय

गर्दन में दर्द होना एक सामान्य समस्या है. ऐसे में हर बार दवा लेना सही नहीं. आप चाहें तो घरेलू उपायों से भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

गर्दन में दर्द गर्दन में दर्द
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

आए दिन हम किसी न किसी प्रकार के दर्द से जूझते रहते हैं लेकिन गर्दन का दर्द एक ऐसा दर्द है जिससे ज्यादातर लोग परेशान हैं. खासतौर पर ऐसे लोग जिनका काम घंटों कुर्सी पर बैठने का है. हालांकि ये कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन अगर इसे नजरअंदाज कर दिया गया तो भविष्य में ये गंभीर समस्या का रूप भी ले सकती है.

Advertisement

गर्दन में अकड़ और दर्द के कारण:
कई बार हमारी दिनचर्या भी गर्दन में दर्द का कारण बन जाती है. कोई पुरानी चोट भी इसकी वजह हो सकती है. इसके अलावा गलत तरीके से उठना-बैठना, लेटना या फिर बहुत मोटी तकिए का इस्तेमाल करना इस दर्द और अकड़ का कारण हो सकता है.

इसके अलावा कई घंटों तक एक ही मुद्रा में बैठे रहने से भी गर्दन में दर्द हो सकता है. आपको आश्चर्य होगा कि कई बार तनाव होने की वजह से भी गर्दन में दर्द उठ जाता है. इन समस्याओं के अलावा मोच या भारी सामान उठाने के दौरान मांस-पेशियों में खिंचाव हो जाने की वजह से भी दर्द हो सकता है.

गर्दन में दर्द होना एक सामान्य समस्या है. ऐसे में हर बार दवा लेना सही नहीं. आप चाहें तो घरेलू उपायों से भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं. अगर आपको गर्दन में दर्द की शिकायत है तो हॉट वॉटर बैग से उस जगह पर सिंकाई करें. इसके अलावा एक्यूप्रेशर और एक्यूपंचर से भी गर्दन के दर्द को दूर किया जा सकता है. आप चाहें तो चुम्बकीय चिकित्सा का भी सहारा ले सकते हैं.

Advertisement

कई बार विटामिन डी की कमी से भी गर्दन में दर्द उठ जाता है. अगर आपको लंबे समय से दर्द की शिकायत है तो व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना एक बेहतर उपाय होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement