ऊनी कपड़े धोने के 4 बेमिसाल टिप्स

ऊनी कपड़े अक्सर जल्दी ढीले पड़ जाते हैं या फिर चमक खोकर पुराने दिखने लगते हैं. ऐसे में इनको धोने का सही तरीका जानना जरूरी है ताकि ये लंबे समय तक पहनने पर आपको स्मार्ट लुक दें.

Advertisement
ऐसे धोएं ऊनी कपड़े ऐसे धोएं ऊनी कपड़े

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

ठंड धीरे-धीरे बढ़ चली है और हमारी अलमारियों में बंद ऊनी कपड़े बाहर निकलना शुरू हो गए हैं. पर आपने अभी सारे ऊनी कपड़े तो बाहर नहीं ही निकाले होंगे. ऊनी कपड़े ऐसे होते भी नहीं हैं कि उन्हें अलमारी से तुरंत निकालकर पहना जा सके. धूप दिखाने के बाद ही वो इस्तेमाल के लायक हो पाते हैं.

एक ओर जहां ऊनी कपड़े पूरी सर्दी हमारी सुरक्षा करते हैं वहीं इनकी देखरेख करना एक मेहनत का काम है. ऊनी कपड़ों को संभालकर रखना, उनकी धुलाई, उन्हें सुखाना और फिर उन्हें सही तरीके से अलमारी में रखना एक लंबी प्रक्रिया है.

Advertisement

ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि ऊनी कपड़ों को कैसे धोएं:

1. ऊनी कपड़ों को बंद अलमारी में से निकालने पर एक गंध सी आ जाती है. ऊनी कपड़ों को निकालने के बाद दो से तीन दिन तक तेज धूप दिखाएं. उसके बाद अगर कहीं कोई दाग नजर आ रहा हो तो उसे टिश्यू पेपर की मदद से साफ कर लें.

2. ऊन कपड़ों को सही से धूप दिखाने के लिए उन्हें पूरा फैलाकर धूप में छोड़ दें. कपड़ों की गंध निकल जाए तो उन्हें किसी माइल्ड सर्फ या ऊनी कपड़ों को धोने वाले लिक्विड में कुछ देर के लिए भिगों दें. गर्म पानी का इस्तेमाल भूलकर भी न करें.

3. ऊनी कपड़ों को हल्के हाथों से मलें और साफ पानी से 2-3 बार निकाल लें. इसके बाद हल्के हाथ से पानी निचोड़ें और नलके पर रख दें. इस तरह पानी निचड़ने के बाद ही उन्हें धूप में सूखने के लिए डालें.

Advertisement

4. आप चाहें तो ऊनी कपड़ों को धोने के लिए बेबी शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पर गलती से भी ऊनी कपड़ों को ड्रायर में न डालें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement