Advertisement

मां लक्ष्मी के पूजन से जीवन बनेगा वैभवशाली

मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए अगर उनका विधि-विधान से पूजन किया जाए तो मां प्रसन्‍न होकर सुख-सौभाग्‍य का वरदान देती हैं...

मां लक्ष्मी मां लक्ष्मी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

धन और वैभव की कामना हर इंसान के मन में होती है और इसे पाने के लिए वो लगातार प्रयास भी करता है लेकिन हर किसी के जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनको प्रसन्न करना जरूरी है और ये भी कहा जाता है कि धन की ये देवी आसानी से प्रसन्न नहीं होती हैं.

Advertisement

आइए जानते हैं आखिर कैसे प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी और क्या है धन की देवी की महिमा...

मां लक्ष्मी की महिमा
- धन और संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं मां लक्ष्मी.
- मान्यता है कि समुद्र से हुआ था मां लक्ष्मी का जन्म और इन्होंने श्रीहरि से विवाह किया था.
- मां लक्ष्मी की पूजा से धन के साथ-साथ वैभव का वरदान भी मिलता है.
- अगर मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है.
- ज्योतिष में शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है मां लक्ष्मी का संबंध.
- केवल मां लक्ष्मी की उपासना करने से धन मिलता है.
- गणेश जी के साथ इनकी पूजा करने से धन और बुद्धि मिलती है.
- श्रीहरि विष्णु के साथ इनकी पूजा करने से सम्पूर्ण सम्पन्नता मिलती है.

Advertisement

लक्ष्मी पूजन के लाभ?
धन की देवी हैं मां लक्ष्मी लेकिन इनकी उपासना से केवल धन ही नहीं मिलता. आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी की उपासना के क्या-क्या लाभ होते हैं...
- इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम औऱ यश भी मिलता है.
- इनकी उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है.
- धन की समस्या कितनी भी बड़ी हो, लेकिन अगर लक्ष्मी जी की विधिवत उपासना की जाय तो धन जरूर मिलता है.

पूजा के नियम और सावधानियां
कहते हैं कि जिस इंसान पर देवी की कृपा हो उसे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होने पाती है लेकिन देवी को प्रसन्न करने के लिए इनकी उपासना के नियम और सावधानियों के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
- मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी कपड़े पहनकर ही करनी चाहिए.
- इनकी पूजा का उत्तम समय होता है गोधूलि वेला या आधी रात.
- मां लक्ष्मी के उस प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों.
- साथ ही ये भी ध्यान रखें कि प्रतिमा के हाथों से धन बरसता हुआ दिख रहा हो.
- मां लक्ष्मी को गुलाबी फूल खासतौर पर कमल चढ़ाना सबसे उत्तम होता है.
- मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक की माला से करने पर मंत्र तुरंत प्रभावशाली होता है.

Advertisement

कारोबार में लाभ पाने के लिए
- कारोबार वाले स्थान पर लक्ष्मी, गणेश और श्रीहरि विष्णु की स्थापना करें.
- लक्ष्मी जी के दाईं ओर श्रीहरि और बाईं ओर गणपति को स्थापित करें.
-रोज सुबह काम शुरू करने के पहले उनको एक गुलाब का फूल चढ़ाएं.
- उनके सामने घी का दीपक और गुलाब की सुगंध वाली धूप जलाएं.

नौकरी में धन पाने के लिए
- पूजा के स्थान पर कमल के फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी के चित्र की स्थापना करें.
- चित्र में अगर दोनों तरफ से हाथी सूंढ़ में भरकर जल गिरा रहे हों तो और भी उत्तम होगा.
- इस चित्र के सामने शाम को घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी को इत्र अर्पित करें.
- रोज शाम पूजा के समापन के बाद तीन बार शंख जरूर बजाएं.

जीवनभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुछ सरल उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा जीवनभर पाई जा सकती है.
- घर में पूरी तरह से साफ-सफाई रखें.
- घर में जो चीजें प्रयोग न करते हों, उन्हें हटा दें.
- पूजा के स्थान पर एक सफेद रंग का शंख जरूर रखें.
- हर पूर्णिमा को खीर बनाएं और मां लक्ष्मी को अर्पित करें.
- इस खीर का प्रसाद जरूर ग्रहण करें.
- महिलाओं का सम्मान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement