Advertisement

काले उड़द की दाल के दान से प्रसन्न होते हैं शनिदेव...

शनिदेव को ग्रह माना गया है और इनके प्रकोप से बचने के लिए लोग कई तरह के पूजा-पाठ करते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि शनिदेव आपके किन कामों से प्रसन्‍न होते हैं...

शनिदेव शनिदेव
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

शनिदेव कर्मों का फल देते हैं और कई बार ग्रहों की दशा खराब होने से भी इंसान को उसके कठिन परिश्रम का फल नहीं मिल पाता. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि शनिदेव की कुदृष्टि आप पर है.

अपने मन से यह धारणा निकाल दें कि सारे दुखों का कारण शनि ग्रह ही हैं. शनि ग्रह किसी कार्य को देर से करवाते हैं, परंतु कार्य अत्यंत सफल होता है.

Advertisement

आइए जानें, शनि ग्रह की शांति के कुछ आसान से उपाय...

1. भगवान शंकर पर काले तिल और कच्चा दूध प्रतिदिन चढ़ाना चाहिए. यदि शिवलिंग पीपल वृक्ष के नीचे हो तो अति उत्तम.

2. सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है.

3. काले उड़द जल में प्रवाहित करें और गरीबों को दान भी करें.

4. प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार को भैरव साधना और मंत्र-जप करें.

5. मां भगवती काली की आराधना करने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं.

6. घर में संध्या के समय गुगल की धूप दें.

7. मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं. इन उपायों को करने से शनि ग्रह की शांति होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement