Advertisement

क्या ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद ऐपल को मात देगी सैमसंग?

काउंटरप्वॉइंट रिसर्च के डेटा के मुताबिक सैमसंग ने अमेरिका में मार्केट शेयर के मामले में ऐपल को मात दे दी है. सैमसंग ने जब अपना फ्लैगशिप Galaxy S7 लॉन्च किया तो इसके बाद इस डिवाइस की बिक्री काफी बढ़ी और आंकड़े ऐपल से भी आगे चले गए.

क्या अमेरिका में सैमसंग का होगा बोलबाला क्या अमेरिका में सैमसंग का होगा बोलबाला
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

अमेरिका के 45वें प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ने कहा था, 'मैं iPhone और Samsung स्मार्टफोन यूज करता हूं. अगर ऐपल आतंकी का आईफोन अनलॉक नहीं करती है तो मैं अब से सैमंसग ही यूज करूंगा'

यह पहली घटना नहीं है जब ट्रंप ने ऐपल के प्रोडक्ट के बारे में ऐसा कहा है. इससे पहले और बाद में भी उन्होंने लोगों से ऐपल के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने को कहा था. हालांकि ऐपल के सीईओ टिम कुक ने इसका जवाब भी अपने तरीके से दिया था.

Advertisement

तो क्या अब यह माना जा सकता है कि सैमसंग की पकड़ अमेरिकी बाजार में बढ़ेगी?

काउंटरप्वॉइंट रिसर्च के डेटा के मुताबिक सैमसंग ने अमेरिका में मार्केट शेयर के मामले में ऐपल को मात दे दी है. सैमसंग ने जब अपना फ्लैगशिप Galaxy S7 लॉन्च किया तो इसके बाद इस डिवाइस की बिक्री काफी बढ़ी और आंकड़े ऐपल से भी आगे चले गए.

डोनल्ड ट्रंप ने यह भी कहा था कि प्रेसिडेंट बनने के बाद ऐपल को उसके सभी प्रोडक्ट्स चीन,वियतनाम और दूसरे देशों के बजाए अमेरिका में ही बनवांगे.

आपको शायद पता होगा कि ज्यादातर iPhone चीन में बने होते हैं. अगर ट्रंप ने ऐसा किया तो ऐपल के लिए यह घाटे का ही सौदा होगा, क्योंकि चीन और दूसरे देशों में स्मार्टफोन बनावाने के फायदे हजार हैं. सबसे बड़ा फायदा सस्ते मजदूर और बड़ा बाजार है.

Advertisement

अब चूंकि साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग का बाजार अमेरिका में फल फूल रहा है तो डोनल्ड ट्रंप के आने से मार्केट शेयर और भी बढ़ने की उम्मीद है. अब जिस देश का राष्ट्रपति सैमसंग की तारीफ कर चुका है, इसका कुछ तो फायदा मिलेगा ही.

सैमसंग सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में डील करती है जैसे फार्मा और डिफेंस. अमेरिकी चुनाव नतीजे आने के साथ ही सैमंसंग बायोलॉजिक्स के शेयर में उछाल देखने को मिली. वो इसलिए क्योंकि वहां के लोगों ने डोनल्ड ट्रंप को चुना. एक्सपर्ट्स का मानना है कि डोनल्ड ट्रंप के प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद सैमसंग को अमेरिका में ज्यादा फायदा होगा चाहे इलेक्ट्रॉनिक्स हो या फिर फार्मा.

ऐपल को बदली पड़ सकती है अपनी पॉलिसी
ऐपल के आईफोन दुनिया भर में अपनी सिक्योरिटी और प्रीवेसी की पॉलिसी के लिए भी जानी जाती है. लेकिन सैन बर्नैडिनो में हुई शूटिंग के बाद आतंकनी के आईफोन न अनलॉक करने की वजह से डोनल्ड ट्रंप ने इस पॉलिसी के खिलाफ बोला है. तो क्या आने वाले दिनों में ऐपल को अपनी इस पॉलिसी पर फिर से विचार करना पड़ सकता है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement