Advertisement

कोहली की मस्ती, साइना की फुलझड़ियां, सहवाग की आरती, ऐसी रही खिलाड़ियों की दिवाली

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने भी दिवाली मनाई और अपनी शुभकामनाएं दीं.

विराट कोहली (Twitter) विराट कोहली (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • स्पोर्ट्स सेलेब्स ने ऐसे मनाई दिवाली
  • अपने प्रशंसकों को दीं शुभकामनाएं

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने भी दिवाली मनाई और अपनी शुभकामनाएं दीं. साथ ही इस पावन पर्व पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं.

सचिन ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सभी को दिवाली की बहुत बधाई.'

Advertisement

इन दिनों ब्रेक पर चल रहे कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ' सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. प्रकाशोत्सव आपके जीवन को प्रकाशमय करे और सभी के लिए अधिक प्यार और शांति लाए.'

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने खुद की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.'

पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'आपका पथ हमेशा रोचक और रोमांचक बना रहे और आपके जीवन में हमेशा खुशियां, प्रेम और रोशनी बनी रहे. आप अपनी दिवाली धूम धाम से मनाएं.'

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने लिखा, 'आपको और आपके प्रियजनों को दिवाली की बहुत शुभकामनाएं. यह दिवाली आपके लिए संपन्नता लेकर आए. इस मौके पर उन लोगों को जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करते हैं जो जिन्हें इसकी जरूरत है.'

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रशंसकों को 'हैप्पी दिवाली' कहा.

Advertisement
ईशांत शर्मा - -उमेश यादव

इसके अलावा कई विदेशी फुटबाल क्लबों ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने अपने संदेश में कहा, 'सभी लोगों को दिवाली की बधाई.'

आर्सेनल ने लिखा, 'पूरे स्पर्स परिवार को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई.' स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने कहा, 'पुरी दुनिया में हमारे प्रशंसकों को दिवाली की बधाई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement