
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी के नियमों में संशोधन करते हुए डीम्ड विश्वविद्यालयों को अपनी कानूनी सीमा से बाहर जाकर 6 परिसर स्थापित करने की इजाजत दे दी है. इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के 2010 में बने नियमों में संशोधन किया गया है.
आपको बता दें कि इस फैसले से पहले यूजीसी ने उन डीम्ड विश्वविद्यालयों को नोटिस भेजा था, जिन्होंने सूबे से बाहर अपने परिसर स्थापित किए थे.
देश में कितनी हैं डीम्ड यूनिवर्सिटीज
देश में 100 से भी ज्यादा डीम्ड विश्वविद्यालय हैं. नए नियम के बाद अब वे राज्य से बाहर जाकर और यहां तक कि विदेशों में भी जाकर भी अपने परिसर खोल सकेंगे. अभी तक ऐसे परिसरों को यूजीसी मान्यता नहीं देता था. मंत्रालय ने कहा हैं कि जो डीम्ड विश्वविद्यालय सरकार द्वारा संचालित हैं, वे छह से भी ज्यादा परिसर स्थापित कर सकेंगे. उनके लिए ऐसे परिसरों की सीमा तय नहीं की गई है.