
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास चार नाम भेजे हैं. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति के पास चार नाम भेजे गए हैं, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर के रूप में अंतिम चयन करते हैं.
समझा जाता है कि जिन चार लोगों का नाम भेजा गया है, उनमें दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय में कानून विभाग के डीन योगेश त्यागी, जेएनयू के प्रोफेसर रामेश्वर नाथ कौल बामजई, आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर और यूपीएससी के सदस्य हेमचंद गुप्ता और दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती शामिल हैं.
हालांकि, बताया यह भी जाता है कि बामजई का नाम उन चार लोगों के पैनल में भी शामिल था, जिसे मंत्रालय ने जेएनयू के वीसी के लिए राष्ट्रपति कार्यालय में भेजा था.