Advertisement

IIMC को जल्द मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, HRD ने जारी किया आशय पत्र

IIMC को मिल सकता है डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा... छात्रों को होगा ये फायदा...

IIMC (फाइल फोटो) IIMC (फाइल फोटो)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

इंडियन इंस्टटीयूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालयल  (एचआरडी) ने  आशय पत्र जारी किया है.  पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने को यह जानकारी दी. बता  दें, डीम्ड यूनिवर्सिटी की दर्जा देने मिलने के लिए बाद ये संस्थान डिप्लोमा की जगह डिग्री प्रदान कर सकेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अगस्त में एचआरडी मंत्रालय को आईआईएमसी को डीम्ड  यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की सिफारिश की थी. एचआरडी उच्चतर शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने कहा ‘आईआईएमसी को आशय पत्र जारी किया गया है और कुछ विसंगतियों का पता चला है.  उन्हें दूर करने के बाद संस्थान को मानद विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा.’

Advertisement

HTET Exam 2018: ये है आवेदन आखिरी तारीख, ऐसे करना है अप्लाई

इंडियन इंस्टटीयूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों में से एक है. जो पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क विषयों में परास्नातक डिप्लोमा कोर्स कराता है. आईआईएमसी के महानिदेशक के जी सुरेश ने कहा, ‘हम इसे लेकर आशान्वित हैं और यह देश में मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस क्षेत्र में बड़ा निर्वात बना हुआ है. अब तक, हम उद्योग के लिए छात्रों को तैयार कर रहे थे लेकिन डीम्ड यूनिवर्सिटी का  दर्जा मिलने के बाद हम परास्नातक, एमफिल और पीएचडी सहित परास्नातक कोर्स चला पाएंगे और हम छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी तैयार कर पाएंगे. ’’

यूजीसी ने आईआईएमसी के प्रस्ताव का विश्लेषण करने के लिए पिछले साल भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति बी के कुठियाला की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया था.

Advertisement

CTET 2018: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, ये है परीक्षा का पैटर्न

बाद में इस समिति को भंग कर दिया गया था और दो समितियों ने सिफारिश की थी. समिति की सिफारिश और निरीक्षण दल की प्रतिक्रिया के आधार पर, यूजीसी ने सिफारिश की कि मंत्रालय को ‘डि नोवो’ श्रेणी के तहत इस संस्थान को आशय पत्र जारी किया जाना चाहिए. आईआईएमसी दिल्ली और ढेंकनाल में दो परिसरों से बढकर बीते पांच साल में जम्मू, अमरावती, कोट्टायम और आइजोल सहित कुल छह परिसरों वाला हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement