Advertisement

UGC के प्रमुख वेद प्रकाश को एचआरडी मिनिस्ट्री की फटकार

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी प्रमुख वेद प्रकाश को सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलने पर फटकार लगाई है.

Smriti Irani Smriti Irani
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी प्रमुख वेद प्रकाश को सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलने पर फटकार लगाई है. दरअसल उन्होंने संसदीय समिति की बैठक के दौरान महात्वाकांक्षी कार्यक्रम रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) की आलोचना की थी.

सूत्रों के मुताबिक बीते 26 मई को संसद की स्थायी समिति के समक्ष रखी गई उनकी राय मंत्रालय को नागवार गुजरी है और उसने इसको लेकर मंत्रालय ने निराशा जताई है. कहा गया है कि वेद प्रकाश ने यह भी कहा कि बहुत भारी रकम रूसा के लिए खर्च की जा रही है इसलिए यूजीसी के शोध एवं नवोन्मेष के प्रयास को नुकसान हो सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से संचालित रूसा कार्यक्रम राज्य के संस्थानों को उन्नत बनाने के लिए धन मुहैया करा कर वही काम कर रहा है जैसा यूजीसी करती है और ऐसे में यूजीसी की भूमिका कमजोर हो रही है.

एक पत्र में मंत्रालय ने उनसे कहा कि वहां उपस्थित अधिकारियों को सरकार के कार्यक्रमों का समर्थन करते हुए संयुक्त समूह के रूप में देखना चाहिए था. सूत्रों ने कहा कि यूजीसी प्रमुख ने कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया जो मंत्रालय को अनुचित लगा और इसको लेकर उनको फटकार लगाई गई.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement