Advertisement

रितिक बोले, पोप के साथ अफेयर के चांसेज हैं लेकिन किसी और के साथ...

कंगना रनोट के साथ नाम जोड़े जाने पर रितिक रोशन ने किया ट्वीट और कंगना ने भी इंटरव्यू में कह डाला, 'मुझे नहीं पता कि‍ 'Silly Exes' आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी बातें क्यों कहते हैं. मेरे लिए चैप्टर खत्म हो चूका है और मुझे कब्रें खोदने की आदत नहीं है.'

रितिक रोशन और कंगना रनोट रितिक रोशन और कंगना रनोट
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

बॉलीवुड के हैंडसम स्टार रितिक रोशन ने पिछले दिनों उनका नाम कंगना के साथ जोड़े जाने पर आखिरकार अपनी बात कह ही डाली.

दरअसल पिछले दिनों जब भी रितिक और कंगना के रिलेशनशिप का सवाल इन दोनों एक्टर्स से पुछा जाता था तो ये दोनों एक्टर्स चुप्पी साध लेते थे लेकिन 'आशिकी 3' से कंगना को हटाए जाने के पीछे जब रितिक का नाम आने लगा तब कंगना ने चौंकाने वाला बयान दिया बॉलीवुड वेबसाइट 'पिंकविला' से बात करते हुए कहा, 'हां इन दिनों मेरे नाम को किसी के भी साथ जोड़े जाने की अफवाह चल रही है, जिसके बारे में कोई मूर्ख ही बता सकता है कि‍ आखिरकार ये अफवाह कौन फैला रहा है. मुझे नहीं पता की 'Silly Exes' आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी बातें क्यों कहते हैं. मेरे लिए चैप्टर खत्म हो चूका है और मुझे कब्रें खोदने की आदत नहीं है.' कंगना ने इस बयान में रितिक के लिए एक्स शब्द का इस्तेमाल किया.

Advertisement

इस स्टेटमेंट के बाद रितिक ने अफवाहों के लिए एक अलग तरह का ट्वीट किया है, 'मीडिया जिन आश्चर्यजनक महिलाओं का नाम मुझसे जोड़ रही है उससे कहीं ज्यादा मेरे और 'पोप' के अफेयर के चान्सेस हो सकते हैं. थैंक्स लेकिन नो थैंक्स'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement