Advertisement

'सुपर-30' के बारे में बोले रितिक, मुझे मैथ से डर नहीं लगता

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन के बार फिर से एक स्पेशल रोल प्ले करते नजर आएंगे. जानें, अब किस नए प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं रितिक...

रितिक रोशन और विकास बहल के साथ आनंद कुमार रितिक रोशन और विकास बहल के साथ आनंद कुमार
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

लंबे समय से यह चर्चा थी कि गरीब बच्चों के लिए आईआईटी की कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की बायोपिक में रितिक रोशन लीड रोल निभाएंगे. हाल ही में रितिक ने फिल्म की टीम के साथ मुलाकात की और इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा भी किया.

डीएनए की खबर के मुताबिक रितिक रोशन ने आनंद कुमार और निर्देशक विकास बहल के साथ मुलाकात की है. इसके बाद चर्चा तेज हुई कि आनंद की बायोपिक में रितिक रोशन लीड रोल निभाएंगे. रितिक ने कहा कि फिल्म के अलावा हमने काफी जरूरी चीजों पर चर्चा की है.

Advertisement

हृतिक रोशन ने मुंबई में लांच किया राडो स्पोर्ट्स कलेक्शन

रितिक ने कहा है कि अभी ऑफिशि‍यली मैं कुछ नहीं कह सकता. अभी फिल्म को लेकर बात चल रही है. मेरे पास और भी कई स्क्रीप्टस आ रही हैं और मुझे अच्छा लगेगा अगर मैं इस फिल्म का हिस्सा बना. फिल्म के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी इसलिए ऑफिशि‍यल स्टेटमेंट आने का इंतजार करें. इसी के साथ रितिक ने कहा कि मैं बचपन में मैथ में काफी अच्छा था और मैथ मेरे लिए कभी भी हॉरर स्टोरी नहीं रही. मेरे बेटे भी मैथ के अच्छे स्टूडेंट हैं और मुझे इस सब्जेक्ट के लिए उन्हें कभी बैठकर पढ़ाना नहीं पड़ता.

फिल्मों की वजह से दोस्ती में टकराव नहीं होना चाहिए: रितिक रोशन

फिल्म की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि आनंद कटरीना कैफ से भी मिले. जिससे यह अनुमान लगाया गया कि सुपर-30 में आनंद के अपोजिट कटरीना नजर आ सकती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement