Advertisement

ऋतिक की तस्वीर देख Ex वाइफ सुजैन हुईं इम्प्रेस, कमेंट में लिखा- Uffffff

ऋतिक रोशन और सुजैन खान 2013 में अलग हो गए थे, लेकिन दोनों की दोस्ती तलाक के बाद भी बरकरार है. कई मौकों पर दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन  ने एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर सुजैन ने खास कमेंट किया.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ऋतिक रोशन और सुजैन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

ऋतिक रोशन और सुजैन खान 2013 में अलग हो गए थे, लेकिन दोनों की दोस्ती तलाक के बाद भी बरकरार है. कई मौकों पर दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन ने एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर सुजैन ने खास कमेंट किया.

दरअसल, ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म को दोनों एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ भी फिल्म की कमाई से बहुत खुश हैं. ऋतिक ने फिल्म की सफलता से खुश होकर एक पोस्टर शेयर किया है, इसमें वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं. ऋतिक रोशन ने फोटो का कैप्शन लिखा, आप उसे मारते रहेंगे और अभी तक वह अपने सिंहासन पर बैठा है. वह इस जगह का मालिक है. यह उनकी पार्टी है और आप वास्तव में आमंत्रित थे. अब उसे फिर से हराओ. जारी रखें. मैं तुम्हें चुनौती देता हूं. K.A.B.I.R. (Sic)  इस तस्वीर में सबसे खास ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान का कमेंट है. सुजैन ने कमेंट किया, Uffffff

Advertisement

ऋतिक रोशन और सुजैन खान 2013 में अलग हो गए थे, लेकिन दोनों अपने फ्रेंड्स के चलते एक दूसरे के करीब ही रहे हैं. दोनों को कई बार डिनर डेट्स पर अपने बच्चों के साथ देखा गया है.

सुजैन ने क्या किया था कमेंट?

ऋतिक रोशन ने पिछले साल सुजैन को लेकर एक पोस्ट किया था. सुजैन ने लिखा था, यहां सुजैन है, मेरी करीबी दोस्त ने बच्चों के साथ ये पल कैद किया था. यह मूमेंट अपने आप में खास है. यह बच्चों के कहानी कह रहा है. सबके बावजूद अभी भी एकजुट होना संभव है.

इससे पहले  ऋतिक की एक्स पत्नी सुजैन खान ने फिल्म वॉर की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी और उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाई. सुजैन ने कहा था कि ऋतिक और टाइगर इस फिल्म से एक्शन हीरोज को एक नई परिभाषा दे रहे हैं.

Advertisement

सुजैन ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'कल आइए और दो हैंडसम लड़कों को एक्शन हीरोज की परिभाषा वर्ल्ड सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर बदलते देखिए. सिर झुकाओ. ऋतिक, टाइगर और सिद्धार्थ तुम सब जबरदस्त हो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement