Advertisement

ऋतिक के घर पर कैसे गुजर रहे लॉकडाउन के दिन, सुजैन ने डिटेल में बताया

सुजैन खान ने लिखा कि इस हालात के शुरू होने से पहले हमने अंदाजा लगा लिया था कि इस वक्त हमें एक दूसरे के साथ खड़ा होना होगा. इसी विचार के साथ, प्यार के साथ हमने अपने लॉकडाउन दिनों की शुरुआत की.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ऋतिक रोशन और सुजैन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

ऋतिक रोशन और सुजैन के रिश्ते हमेशा चर्चा में रहते हैं. 17 साल शादी में रहने के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया था लेकिन फिर भी अपने बच्चों के लिए दोस्त बने हुए हैं. कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच दोनों एक साथ रह रहे हैं. अपने बच्चों के लिए सुजैन फिर से ऋतिक के घर में आकर रह रही हैं. सुजैन ने अपने इस फैसले पर एक आर्टिकल लिखकर इसके पॉजिटिव साइड पर बात की है.

Advertisement

एक दूसरे के साथ खड़े होने का वक्त

सुजैन खान ने वोग के लिए एक आर्टिकल लिखा, 'इस हालात के शुरू होने से पहले हमने अंदाजा लगा लिया था कि इस वक्त हमें एक दूसरे के साथ खड़ा होना होगा. इसी विचार के साथ, प्यार के साथ हमने अपने लॉकडाउन दिनों की शुरुआत की. '

लॉकडाउन में कर रहे एक्टिविटी

सुजैन ने बताया कि कैसे चारों लॉकडाउन के दिनों में एक साथ वक्त बिता रहे हैं, क्या कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है, 'हमने अपने दिनों को ऐसे रूटीन में डाला ताकि हमारा दिल-दिमाग खुश रह सके. हमारी बॉडी मजबूत बन सके. इस दौरान हम कुछ क्रिएटिविटी भी करते हैं, इससे हमारे दिन आसानी से मजे के साथ गुजर रहे हैं.'

लॉकडाउन में सलमान का तोहफा, सॉन्ग तेरे बिना रिलीज, जैकलीन संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Advertisement

ऋतिक भी बनाते हैं प्लान

सुजैन ने बताया कि ऋतिक रोशन ने आइडिया दिया था कि हम सभी एक रूम में बैठकर अपनी-अपनी पसंद की किताब पढ़ेंगे. ऐसा हर दिन एक घंटा हम करते हैं. इसके अलावा ऋतिक खुद से नए वर्क आउट तैयार करते हैं जो रोज शाम सभी करते हैं.

रवि किशन की हाथ जोड़कर अपील, यूपी-बिहार के लोग पैदल घर के लिए ना जाएं

सुजैन आगे कहती हैं, 'ये हम सभी के लिए एक वेकअप कॉल है. ये वक्त है जब हम जिन्हें प्यार करते हैं, जिनके साथ काम करते हैं उनके साथ बॉडिंग शेयर करें. सुंदर यादें बानने के लिए समय दें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement