Advertisement

क्रिश 3 के 5 साल पूरे, ऋतिक ने शेयर किया मेकिंग वीडियो

ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्मों में शामिल क्रिश 3 ने पांच साल पूरे कर लिए हैं.

क्रिष 3 क्रिष 3
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्मों में शामिल क्रिश 3 पांच साल की हो गई है. ये फिल्म 31 अक्टूबर 2013 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल की.

इस मौके पर ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया. ये मेकिंग वीडियो है, जिसमें उन्होंने एक्शन सीन की मेकिंग बताई है. इस फिल्म में ऋतिक एक सुपरहीरो के रूप में दिखाई है. फिल्म में बाद ऋतिक का लगाया मास्क काफी लोकप्रिय हुआ था.

Advertisement

ऋतिक ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- क्या कभी आपको उस दूरी के बारे में सोचकर डर लगता है जो जहां आप खड़े है और जहां खड़ा होना चाहते हैं के बीच होती है. क्रिश मेरे लिए एक संघर्ष, एक प्रेरणा और एक कोशिश की. इसके जरिए मैं एक लंबी यात्रा करना चाहता था. जब मेरे पिता ने इस फिल्म का आइडिया पहली बार शेयर किया तो मैं अपने रोल को लेकर डर गया था.

इस सीरीज की पहली फिल्म 2006 में र‍िलीज हुई थी. इसके बाद ऋतिक का किरदार बच्चों के बीच लोक‍प्र‍िय हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement