Advertisement

'मोहनजोदड़ो' के सेट पर रितिक रोशन को लगी चोट, आराम की सलाह

अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. उन्होंने ट्विटर पर पोस्‍ट करके बताया कि उनका एक लिगमेंट फट गया है.

रितिक रोशन रितिक रोशन
वन्‍दना यादव/IANS
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

पिछले कुछ समय से अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्‍म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग में व्‍यस्‍त चल रह थे. हाल में 42वां जन्मदिन मनाने वाले रितिक फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के सेट पर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए. उन्होंने बताया कि वह गिर गए थे, जिससे उनका एक लिगमेंट (अस्थिबंध) फट गया है. इसकी जानकारी उन्‍होंने ट‍्विटर पर दी.

Had a lovely fall 2day.Tore a ligament. Curious bout hw Im going 2 hv a fun time healing n working next few weeks. #imagination #makeitwork डॉक्टरों ने रितिक को कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि वाली 'मोहनजोदड़ो' एक प्रेम कहानी है. इसमें रितिक नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं. इस फिल्म में भारतीय संस्कृति के उस दौर की झलक दिखाई जाएगी जब धीरे-धीरे सामाजिक व्यवस्था की शुरुआत हुई थी. रितिक इसके पहले आशुतोष के साथ 'जोधा अकबर' फिल्म में भी काम कर चुके हैं.

फिल्म में रितिक और पूजा के अलावा कबीर बेदी भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग भुज और गुजरात में हुई है. फिल्म की इस साल अगस्त महीने में रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement