Advertisement

बैंग बैंग के पोस्टर में रितिक का Bare chest और कटरीना का Bare Back

बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' रितिक रोशन और दिलकश कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' का तीसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अपने नाम के अनुरूप ही फिल्म के पोस्टर में भी गोली, खूबसूरती और स्टाइल का धमाका है.

'बैंग बैंग' का तीसरा और नया पोस्टर 'बैंग बैंग' का तीसरा और नया पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' रितिक रोशन और दिलकश कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' का तीसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अपने नाम के अनुरूप ही फिल्म के पोस्टर में भी गोली, खूबसूरती और स्टाइल का धमाका है. फिल्म के पहले टीजर की तरह ही इस पोस्टर ने भी फैंस ने दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है.

'बैंग बैंग' के ताजा पोस्टर में रितिक रोशन के बेयर चेस्ट और कटरीना के बेयर बैक का जादू है. दोनों के हाथों में गन है और आसमान से जमीन तक हेलीकॉप्टर का जाल. जाहिर है फिल्म के ट्रेलर की तरह ही पोस्टर में भी एक्शन और थ्र‍िल को जोड़कर परोसा गया है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement