
ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन इन दिनों राजस्थान के मौसम का लुत्फ उठा रही हैं. पिंकी रोशन फैमिली के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को खूब एंजॉय करती हैं. राजस्थान वेकेशन को एंजॉय करते हुए उन्होंने अपने फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. इनमें एक वीडियो में पिंकी, अपने बेटे ऋतिक की फिल्म वॉर के पॉपुलर गाने घुंघरू पर डांस करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में पिंकी रोशन अपनी दो रिलेटिव्स के साथ हैं. गर्म कपड़े पहने और सिर पर राजस्थानी पगड़ी उन्हें रॉयल लुक दे रही है. वे पगड़ी को पकड़े हुए स्लो मोशन में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वे काफी खुश और एंजॉय करती नजर आ रही हैं. डांसिंग मूड में पिंकी रोशन का यह लुक देखने लायक है. इसके अलावा पिंकी ने राजस्थान ट्रिप की और भी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
जब सीरियस ब्रेन सर्जरी से गुजरे ऋतिक, ऑपरेशन टेबल पर मुस्कुराते आए नजर
ट्रिप के दौरान सेलिब्रेट किया बेटी सुनैना का बर्थडे
इस ट्रिप में उन्होंने बेटी सुनैना रोशन का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. आधी रात को बेड पर बैठे हुए उन्होंने केक काटा और सुनैना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बता दें पिंकी रोशन कैमरा से दूर ही रहती हैं. पिछली बार पति राकेश रोशन के साथ फ्रांस में एन्जॉय करते हुए उनकी तस्वीर सामने आई थी.
ऋतिक की फैमिली संग सुजैन का हॉलीडे, परेशानियां भूल संग दिखा रोशन परिवार
बात करें पिंकी और उनके बेटे ऋतिक रोशन के बॉन्डिंग की तो, दोनों मां-बेटे एक दूसरे के बहुत क्लोज हैं. ऋतिक ने कई बार मां संग अपने रिलेशन पर खुलकर बात भी की है. उन्होंने कुछ समय पहले ऋतिक के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की थी.