Advertisement

तलाक के 4 साल बाद ऋतिक ने सुजैन को लिखा इमोशनल नोट, छलके जज़्बात

ऋतिक और सुजैन के दो बेटे रिधान और रिहान हैं. शादी के 14 साल बाद 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन अलग हो गए थे. इसके बाद दोनों का दोस्ती का रिश्ता बना रहा.

अपनी पूर्व पत्नी सुजैन के साथ ऋतिक रोशन अपनी पूर्व पत्नी सुजैन के साथ ऋतिक रोशन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही 4 साल पहले तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन दोनों की दोस्ती अभी भी बरकरार है. .ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों के साथ अकसर आउटिेंग पर नजर आते हैं. हाल ही में ऋतिक ने सुजैन के नाम एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा. 

ऋतिक ने बीच के कुछ वीडियो शेयर किए. इसके साथ उन्होंने एक नोट में लिखा- 'यहां मेरी सबसे करीबी दोस्त (मेरी पूर्व पत्नी भी) सुजैन हैं, जो मेरे और हमारे बेटों के पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं...यह अपने आप में एक पल है.

Advertisement

ऋतिक ने आगे लिखा, 'यह हमारे बच्चों के लिए एक कहानी बताता है कि एक दुनिया में लाइनों और विचारों से अलग हुआ जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी एकजुट होना संभव है. आप लोगों के रूप में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और फिर भी अविभाजित रह सकते हैं.  यहां एक और एकजुट, सहनशील, साहसी, मुक्त और प्रेमपूर्ण दुनिया है.  यह सब घर पर शुरू होता है.'

बता दें कि ऋतिक और सुजैन के दो बेटे रिधान और रिहान हैं. शादी के 14 साल बाद 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन अलग हो गए थे. इसके बाद दोनों का दोस्ती का रिश्ता बना रहा. दोनों अकसर साथ दिखाई देते हैं. पिछले दिनों सुजैन के पिता संजय खान ने दोनों के साथ फिर साथ होने की उम्मीद भी जताई थी.

क्यों पिता संजय खान चाहते हैं फिर एक हो जाएं बेटी सुजैन-ऋतिक?

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में संजय ने ऋतिक सुजैन को लेकर कहा था- "ये दुखद है. शादी को अब उस तरह से सेलिब्रेट नहीं किया जाता है जैसा पहले किया जाता था. एक समय ऐसा था जब शादी जन्म-मरण का हिस्सा होती थी."

बातचीत में यह जाहिर हुआ कि संजय खान बेटी सुजैन और ऋतिक के तलाक से खुश नहीं हैं. वो चाहते हैं कि दोनों फिर से एक बार साथ हो जाएं. संजय ने कहा, "मैं युवाओं को ये सलाह देता हूं कि वे अपने रिश्ते को जितना बेस्ट हो सकें निभाएं. रिश्तों पर अंतिम संभावनाओं तक काम करें. जब हम लोग अपने समय में कर सकते हैं तो आप इस समय में क्यों नहीं कर सकते."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement