Advertisement

कृष 4 को लेकर ऋतिक और राकेश रोशन के बीच हुआ मतभेद?

ऋतिक रोशन अपने पापा राकेश रोशन के साथ फिल्म 'कृष 4' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे, लेकिन इस फिल्म को लेकर ऋतिक और उनके पापा के बीच मनमुटाव हो गया है.

ऋतिक रोशन, राकेश रोशन ऋतिक रोशन, राकेश रोशन
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

ऋतिक रोशन अपने पापा राकेश रोशन के साथ फिल्म 'कृष 4' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे, लेकिन इस फिल्म को लेकर ऋतिक और उनके पापा के बीच मनमुटाव हो गया है. यह मनमुटाव फिल्म के स्क्रिप्ट को लेकर है.

एक अखबार ने सूत्र के हवाले से लिखा है- 'ऋतिक ने अपने पापा के साथ अभी तक चार फिल्मों- कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, कृष 2 और कृष 3 में काम किया है. अब ऋतिक को स्क्रिप्ट को लेकर थोड़ा आइडिया हो गया है. इतने सालों से काम करते हुए उन्हें सिनेमा की अच्छी जानकारी हो गई है. वो चाहते हैं कि उनके पापा ऐसी फिल्म बनाएं, जिसे देखकर ऑडियंस को सोचने पर मजबूर होना पड़ा. दोनों के बीच फिल्म के स्टार-कास्ट को लेकर भी कुछ मतभेद हैं.'

Advertisement

CDR केस में ऋतिक रोशन का नंबर शेयर करने पर कंगना की सफाई

ऋतिक फिलहाल 'सुपर 30' की शूटिंग में बिजी हैं. खबरों के मुताबिक उन्होंने राज कुमार गुप्ता की अगली फिल्म भी साइन कर ली है. फिल्म का नाम अभी के लिए 'ब्लैक टाइगर' है और ये बायोपिक होगा. इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने अखबार को बताया- 'फिल्म का नाम ब्लैक टाइगर है और ये काला हिरण और टाइगर से संबंधित नहीं है. ये गुप्ता की पिछली फिल्मों नो वन किल्ड जेसिका और रेड जैसे सच्ची घटना से प्रेरित है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement