Advertisement

मोहन जोदड़ो' मेरी बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी: रितिक

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहन जोदड़ो' में रितिक के अलग अंदाज में नजर आएंगे. आशुतोष गोवारिकर के साथ यह रितिक की दूसरी फिल्म है.

रितिक रोशन रितिक रोशन
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

अभिनेता रितिक रोशन का कहना है कि आगामी फिल्म 'मोहन जोदड़ो' उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

रितिक ने कहा, 'मैं समय के चक्र में पीछे की ओर लौट रहा हूं. इस फिल्म में काम का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा. मेरा मानना है कि यह मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी और मुझे उम्मीद है कि जब दर्शक मुझे फिल्म में देखेंगे तो वे भी इससे सहमत होंगे.'

Advertisement

फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता युग के दौरान के प्राचीन शहर मोहन जोदड़ो की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें पूजा हेगड़े, कबीर बेदी भी मुख्य भूमिका में हैं.

आशुतोष गोवारिकर के साथ यह रितिक की दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2008 में 'जोधा अकबर' में साथ काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement