Advertisement

सुपर 30 के सेट से ऋतिक की एक और तस्वीर वायरल, ऐसा है लुक

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सुपर 30 की शूटिंग कर रहे हैं. सेट से उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो एक्टर वीरेंद्र सक्सेना के साथ नजर आ रहे हैं

ऋतिक रोशन, वीरेंद्र सक्सेना ऋतिक रोशन, वीरेंद्र सक्सेना
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग कर रहे हैं. सेट से उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो एक्टर वीरेंद्र सक्सेना के साथ नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने ट्राउजर, हाफ शर्ट और हाफ स्वेटर पहना हुआ है.

आपको बता दें वो इस फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार के रोल में हैं, जो वंचित छात्रों को आईआईटी एंट्रेस की ट्रेनिंग देते हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सेलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं. ऋतिक फिल्मों में अपने स्टाइलिश अवतार के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस फिल्म में वो सिंपल लुक में नजर आएंगे.

Advertisement

ऋतिक रोशन को लेकर पीरियड फिल्म बनाने जा रहे हैं संजय लीला भंसाली

ऋतिक के बारे में आनंद ने कहा था- 'मैं बहुत खुश हूं कि ऋतिक मेरा रोल करेंगे क्योंकि वो इस रोल के लिए बेस्ट च्वाइस हैं. वो जितनी मेहनत से रोल के लिए काम करते हैं, वो प्रेरणादायक है. मैं उन्हें आनंद के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हूं. मुझे विकास पर पूरा भरोसा है.'

फिल्म विकास बहल के निर्देशन में बन रही है और इसे फैंटम और रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म साल 2018 में 23 नवंबर को रिलीज होगी.

सुपर-30 में कॉमन मैन बने रितिक, सामने आया फर्स्ट लुक

सुपर 30 के अलावा ऋतिक यश राज की फिल्म में भी नजर आएंगे. यह डांस-एक्शन मूवी होगी, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement