Advertisement

रितिक के ट्वीट पर फैन बोले- कंगना बहादुर है, जिसने तुम्हें एक्सपोज किया

कंगना रनोट के इंटरव्यू के बाद रितिक रोशन के फैन्स में भी उनके (रितिक ) प्रति गुस्सा बढ़ गया. जब रितिक ने हाल ही में एक ट्वीट किया तो उनके फॉलोअर्स उन पर भड़क गए.

Hrithik Roshan and Kangana Ranaut Hrithik Roshan and Kangana Ranaut
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

कंगना रनोट ने एक हालिया टीवी इंटरव्यू में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड रिति‍क रोशन के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए. इसके बाद रितिक के फैन्स में भी रितिक के प्रति गुस्सा बढ़ गया. जब रितिक ने हाल ही में एक ट्वीट किया तो उनके फॉलोअर्स उन पर भड़क गए.

सोना मोहापात्रा बोलीं, फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना सर्कस कर रही हैं

Advertisement

रितिक ने अपने ट्वीट में रांची डायरीज़ नाम की आने वाली फिल्म के गाने का लिंक शेयर किया है. उन्होंने एक्टर अनुपम खेर और सौंदर्या को बधाई दी. इसका टाइटल फैशन क्वीन है. रितिक के फॉलोअर्स ने इसी पर कंगना के इंटरव्यू के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दे दी. एक फॉलोअर्स ने लिखा है, 'मैं आपका फैन था, लेकिन कंगना का इंटरव्यू देखने के बाद मैंने तय किया कि मैं आपको अनफॉलो कर दूंगा. आपने वाकई हमें निराश किया. मैं जानता हूं इसका आपके लिए कोई मतलब नहीं है, लेकिन सिर्फ आपको बता रहा हूं.'

एक और यूजर ने लिखा है, 'यदि आपको शर्म आती है तो कंगना से माफी मांग लेनी चाहिए. बिल क्लिंटन ने भी अपनी गलती पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी.

आरोपों से घ‍िरे र‍ित‍िक के साथ फिर नजर आईं सुजैन, शेयर की ये फोटो

Advertisement

ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने ट्वीट कर अपने पति का बचाव किया है. ऋतिक ने अभी तक कंगना के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement