
रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'काबिल' का तीसरा गाना 'कुछ दिन' रिलीज हो गया है. यह रोमांटिक गाना यामी गौतम और रितिक पर फिल्माया गया है.
गाने में दोनों एकसाथ खूबसूरत नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में अच्छा समय बीताते लाइफ इन्जॉय करते दिख रहे हैं.
इस गाने को राजेश रोशन ने कंपोज किया है, जुबिन नौटियाल ने गुनगुनाया और मनोज मुंतासिर ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. इससे पहले उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गाना 'सारा जमाना' रिलीज किया गया था. इस गाने में उर्वशी ने अपने शानदार डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस गाने को रफ्तार और पायल देव ने गाया है. जबकि ओरिजिनल 'सारा जमाना' गाने को किशोर कुमार ने गाया था. यह गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' की थी.
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'काबिल' 25 जनवरी 2017 को रिलीज होने जा रही है. राकेश रोशन प्रोडक्शन्स की यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो देख नहीं सकते. फिल्म में यामी रितिक की प्रेमिका के किरदार में हैं, जिनकी हत्या कर दी जाती है. यामी की मौत का बदला लेने के लिए रितिक खुद को ट्रेंड करते हैं और दुश्मनों से यामी की मौत का बदला लेते हैं.
देखें गाना...